Thursday, 25 August 2011

Chattisgarh- Raipur - MAG members take an oath against corruption


               मैग के सदस्यों ने भ्रष्टाचार को जड़ से दूर करने का प्रण लिया
अन्ना के समर्थन में राजधानी रायपुर में बैठे समर्थकों के साथ मैग के सारे सदस्यों ने भ्रष्टाचार को जड़ से दूर क रने की कसम खाई साथ ही यह भी प्रण लिया कि हम हर वार्ड में अपनी कार्यप्रणाली से इतना परिवर्तन ला देगें कि आम आदमी भी  अपने हर कार्य स्वयं पूरा क राने के लिए तैयार हो जाएगा।


मैग सदस्यों ने किया एक साथ सारे 54 वार्ड के सदस्यों ने भ्रष्टाचार को दूर करने की कसम खाई।



स्कूल के बच्चों के साथ 47 वार्ड में मैग प्रतिनिधि ने स्कूल के बच्चों के साथ पौधरोपण कराया।

वार्ड 46  के मैग प्रतिनिधि ने अपने वार्डवासियों के साथ  पत्रिका वार्ड कार्यलय में पौधरोपण कराया।
 

No comments:

Post a Comment