Monday 29 August 2011

Dungarpur - Free medical Camp ..................


स्वास्थ्य को संजीवनी
 
 
- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज
- 786 रोगियों की जांच
- राजस्थान पत्रिका मीडिया एक्शन ग्रुप तथा जीवन ज्योति हॉस्पीटल का साझा आयोजन  
कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर     
 सामाजिक सरोकारों का पर्याय बन चुकी राजस्थान पत्रिका ने जन स्वास्थ्य को संबल देने की दिशा में रविवार को एक और अध्याय जोड़ा। मीडिया एक्शन ग्रुप तथा जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर के संयुक्त बैनर तले रविवार को गीताजंली हॉस्पीटल उदयपुर के सहयोग से यहां सुभाषनगर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पीटल परिसर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हुआ। इसमें 786 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं जरूरतमंद मरीजों को विभिन्न जांचें भी नि:शुल्क मुहैया कराई गई।
 शिविर के प्रति लोगों का रूझान देखकर ही जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के आगमन की सूचना मात्र से सैकड़ों रोगी शिविर शुरू होने के दो घंटे पहले से ही शिविर स्थल पर जमा हो गए। अस्पताल के बाहर बनाया गया शामियाना 10 बजने तक खचाखच भर गया। शिविर में लोगों की भागीदारी को देखते हुए प्रत्येक विशेषज्ञ के लिए पृथक से रजिस्ट्रेशन तथा पर्ची वितरण काउंटर लगाए गए। सुबह करीब साढ़े दस बजे शिविर प्रारंभ हुआ, इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की कतारें लग गई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रत्येक मरीज को चिकित्सक के नाम लिखी पर्चियां दी गई। इतना ही नहीं मरीजों को चिकित्सालय स्टाफ, नर्सिंग प्रशिक्षुओं तथा पत्रिका स्टाफ ने चिकित्सकों के कक्षों तक भी पहुंचाया। इससे मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी।
 
विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर में गीताजंलि हास्पीटल उदयपुर के गेस्ट्रोलॉजिस्ट (उदर रोग)     डा. एस.एस.तांबी, नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग) डा. सूरज गोदारा, युरोलॉजिस्ट (मूत्र, पथरी रोग) डा. पंकज त्रिवेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ       डा. हरप्रीतसिंह, नाक, कान व गला विशेषज्ञ डा. पितोश शर्मा, चेस्ट व टीबी विशेषज्ञ डा. गौरव छाबड़ा, सर्जन (पाईल्स, मस्सा, हर्निया) डा. पी.पी.शर्मा सहित अस्पताल में नियमित सेवाएं देने वाले स्त्री रोग एवं प्रसुति विशेषज्ञ डा. प्रवीण जैन ने सेवाएं दी। प्रत्येक मरीज के चेम्बर के आगे सुबह साढ़े 10 बजे से शिविर समाप्ति तक खासी भीड़ देखी गई।
नि:शुल्क हुई जांचे
शिविर में डायबिटीज, हिमोज्लोबिन, ईसीजी, अस्थमा व सीओपीडी मरीजों के लिए स्पायरो मीटर जांच आदि भी नि:शुल्क की गई।
इनका रहा सहयोग
 
 शिविर में चिकित्सालय निदेशक जैनेन्द्र गुप्ता सहित नरेश जैन, धनप्रकाश भोई, रूचिर जोशी, देवीलाल हड़ात, चमन अग्रवाल, सुमित्रा रावल, हीना पाटीदार, चंदन गोस्वामी, विधि भट्ट सहित गीतांजली हॉस्पीटल के सहायक प्रबंधक आलोक शर्मा ने सहयोग दिया। इनके अलावा बालाजी नर्सिंग कंसलटेन्सी की प्रशिक्षु छात्राओं ने ट्यूटर ज्योति पाटीदार के नेतृत्व में सेवाएं दी। राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो प्रभारी दीपक शर्मा ने राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप के तहत जिले में कराएं जा रहे सामजिक सरोकारों के कार्यक्रमों की जानकारी दी।     

No comments:

Post a Comment