Tuesday, 23 August 2011

Indore - Eye Camp in Patrika Connect ward 18



मीडिया एक्शन ग्रुप द्वारा नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर





   चोइथ्रम नेत्रालय जिला  प्रशासन एवं जिला अन्धातव निवारण समिति के साथ निशुल्क नेत्र परीक्षण व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. लगभग सात लोगों का लेंस आपरेशन  अत्याधुनिक मशीनों से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किये गए | कई लोगों ने नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया वहीँ सभी मरीजों व उनके एक एक साथी के लिए भोजन की व्यवस्था आपरेशन स्थल पर निशुल्क की गई मरीजों को आपरेशन  स्थल तक ले जाने एवं शिविर स्थल तक वापस छोड़ने की व्यवस्था भी की गई| यह शिविर पत्रिका  कनेक्ट के वार्ड न 18 में आयोजित किया गया|  सुबह 8 से दोपहर १२ बजे तक नेत्र परीक्षण किया गया उसके पश्चात् एम्बुलेंस  द्वारा मरीजों को आपरेशन  हेतु चोइथ्रम हॉस्पिटल ले जाया गया .
मैग प्रतिनिधि श्री आनंद कुमार गायकवाड ने सारी व्यवस्थाएं की ...........

No comments:

Post a Comment