Friday 28 October 2011

Jaipur - Health & Harmony (Asthma) camp @ Nehru Park

खाने की थाली को सामने देख वे खुद को रोक नहीं पाते और इसका नतीजा होता पेट की खराबी। रोज-रोज एसिडिटी से वे तंग आ चुके थे। हालांकि इन दिनों उन्हें स्वाद से समझौता नहीं करना पड़ता और उनका पेट भी दुरुस्त रहता है। यह शख्स हैं उमेश, जो कुछ दिनों से नेहरू पार्क में नियमित होने वाले योग शिविर में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि आज उनका पेट उन्हें धन्यवाद दे रहा है। उमेश  यह सुखद बदलाव महसूस करने वाले अकेले नहीं हैं बल्कि कई लोग लाइव पार्क कार्यक्रम का हिस्सा बनकर  बेहतर महसूस कर रहे हैं। तंदुरुस्ती की चाहत लाजिमी है। आप तंदुरुस्त रहें, यह महज आप ही की चाहत नहीं है, बल्कि लाइव पार्क कार्यक्रम भी इसी दिशा में लगातार काम कर रहा है। मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से आयोजित लाइव पार्क कार्यक्रम का मकसद है कि लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ वक्त खुद की सेहत के लिए निकालने की आदत डालें।
           रविवार, 23 अक्टूबर को अस्थमा विशेषज्ञ डॉक्टर अजित सिंह शक्तावत पार्क में मौजूद रहे। शक्तावत ने लोगों को जानकारी दी कि वे कैसे अस्थमा और दूसरी साँस संबंधी समस्याओं से बचे रह सकते हैं। उनका कहना था कि यदि कुछ सतर्कता बरती जाए, तो इस बीमारी से बचे रहना आसान है। खान-पान में सावधानी रखने के अलावा खुद को सुबह की खुली हवा में सांस लेने के लिए छोड़ा जाए, तो अस्थमा जैसी समस्या के पनपने की संभावना नगण्य हो जाती है। डॉक्टर शक्तावत ने लोगों को इस समझाइश और सलाह के अलावा निशुल्क जांच सेवा भी दी। 80 से अधिक संख्या में लोगों ने भागीदारी दर्ज की। लोगों की यह उपस्थिति दर्शाती है कि वे सेहत को लेकर गंभीर रवैया रखने की शुरुआत कर चुके हैं। लाइव पार्क के लिए यह मुहिम की सकारात्मक शुरुआत है। इस उपलब्धि को पाने में मीडिया एक्शन ग्रुप से जुड़े स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की मेहनत सराहनीय रही। सक्रिय स्वयंसेवियों में दिनेश, अमित और पंकज कुमार खियानी का नाम उल्लेखनीय रहा।

  
















He has always been fond of spicy food. Unfortunately this fondness used to result into stomach ache and acidity. But now he doesnt need to control his tongue and his stomach wouldn’t suffer as well. You may think, suddenly what happened? Actually this man is Umesh, who is taking part in the yoga camp which is being organised in Nehru Park as a part of LIVE PARK program. Umesh isn’t the only one who is going through such positive change. Many more are feeling better after being a part of LIVE PARK. The program, run by Media Action Group wishes people take time out of busy schedule and keep themselves fit and healthy.
              On Sunday, 23 October Dr Ajay Singh Shaktawat was present in Nehru park to benefit others. He helped people be aware about the measures of saving themselves from Asthma and other breath related problems.  Dr Shaktawat said that besides having precautious eating habits, one should develop a habit of being to park and breath fresh air daily. He not only gave health advice, but gave service of free medical check up as well. More than 80 people benifited out of it. This can be considerd a successive step for LIVE PARK. Dinesh, Amit and Pankaj Kumar Khiyani, such volunteers of Media Action Group played significant role to achieve this. 

Friday 21 October 2011

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Raipur : MAG for ward development, teams in actio...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Raipur : MAG for ward development, teams in actio...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur- MAG - PC member help rickshaw-puller in ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur- MAG - PC member help rickshaw-puller in ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Bikaner - MLAs promise 60 lakh for Patrika Connect...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Bikaner - MLAs promise 60 lakh for Patrika Connect...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jaipur - MAG Medical Chek Up- Daily Yoga in Nehru ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jaipur - MAG Medical Chek Up- Daily Yoga in Nehru ...: लाइव पार्क के अंतर्गत नेहरू पार्क में स्वास्थ्य शिविर व योग का आयोजन लाइव पार्क... इन दो शब्दों से इसके अर्थ और उद्देश्य का अनुमान लगा लग...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Old lady sent to graveyard, MAG members...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Old lady sent to graveyard, MAG members...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Doctors sent back the dying lady,, MAG ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Doctors sent back the dying lady,, MAG ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Doctors sent back the dying lady,, MAG ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur - Doctors sent back the dying lady,, MAG ...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur- Doctors proved the lady dead but now she...

Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Jabalpur- Doctors proved the lady dead but now she...

Jabalpur- MAG citizen initiative save a life


Jabalpur - Doctors sent back the dying lady,, MAG volunteers come to rescue


Jabalpur - Old lady sent to graveyard, MAG members save and serve the poor


Wednesday 19 October 2011

Jaipur - MAG for Health and Harmony in LIVE PARK

 मीडिया एक्शन ग्रुप - लाइव पार्क कार्यक्रम 

 लाइव पार्क का मूल उद्देश्य है कि आम जन पर्यावरण की अहमियत को समझें और इसकी सुरक्षा के लिए आगे बढ़ें। पर्यावरण को बेहतर बनाने की कड़ी का एक महत्वपूर्ण सिरा है स्वयं की सेहत का ठीक होना। 16 अक्टूबर को मीडिया एक्शन ग्रुप ने लाइव पार्क कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 
               यह शिविर ओर्थियोपेडिक (हड्डी विज्ञान) आधारित रहा, जिसमें 50 से अधिक स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। लाइव पार्क के अन्तर्गत इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन रविवार को ही किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लोग शिविर की सेवाओं से लाभान्वित हो सकें। डॉक्टर रवि शर्मा ने शिविर में मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए लोगों की निशुल्क जांच की। उन्होंने लोगों को ना केवल निशुल्क जांच का लाभ दिया, बल्कि उनकी समस्या के अनुसार उचित उपाय और सलाह भी दी। मैग कार्यकर्ता दिनेश ने इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोगों ने लाइव पार्क के इस प्रयास को सराहा। अमूमन मामलों में लोग हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, इस स्थिति में ओर्थियोपेडिक विशेषज्ञ की सलाह और मुफ्त जांच उनके लिए कारगर रही। 

Jaipur - MAG Medical Chek Up- Daily Yoga in Nehru Park


लाइव पार्क के अंतर्गत नेहरू पार्क में स्वास्थ्य व योग शिविर का आयोजन 

लाइव पार्क... इन दो शब्दों से इसके अर्थ और उद्देश्य का अनुमान लगाया जा सकता है। पर्यावरण को बेहतर बनाने और पार्क्स  को जिंदगी देने का एक ईमानदार प्रयास है लाइव पार्क। दिन भर की थकान के बाद शाम को टहलने के लिए कैसे पार्क चाहते हैं आप...हरे-भरे, सुन्दर और ताजगी से भर देने वाले। आपकी कल्पनाओं में बसने वाले पार्क को सच की सरजमीं पर तब्दील कर रहा है लाइव पार्क। 
                मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से इस कार्यक्रम को आकार दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पौधारोपण गतिविधि की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त योग शिविर भी लगाया जा रहा है। प्रहलाद व्यास के दिशा निर्देशन में लगभग 25 लोग नियमित रूप से योगाभ्यास के लिए जयपुर स्थित नेहरू पार्क में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। 
               लाइव पार्क को आगे बढ़ाने की कड़ी में नेहरू पार्क में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार 9 अक्टूबर को हुआ। पूरी तरह से निशुल्क रखे गए इस शिविर के अन्तर्गत डॉक्टर अविरल शर्मा ने लोगों की जांच की। गौरतलब है कि 200 से भी अधिक संख्या में लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए। डॉक्टर अविरल ने शिविर में पहुंचे लोगों की आवश्यक जांच तो की ही, साथ ही उनकी सेहत से जुड़ी परेशानियों को समझते हुए सलाह भी दी। सामान्य जांच के अलावा डॉक्टर अविरल ने लोगों को जानकारी दी कि वे कैसे अच्छी सेहत पा सकते हैं, इसके लिए उन्हें क्या करने की जरुरत है। डॉक्टर ने शिविर में हिस्सा लेने वाले लोगों को चेताया कि उन्हें आगामी सर्दियों के मौसम में अपनी सेहत के प्रति अधिक गंभीर और सक्रिय रवैया रखने की जरुरत है। लोगों को विस्तृत रूप से बताया गया कि किस प्रकार के खान-पान और सावधानियां बरतने की स्थिति में वे सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी तकलीफों से बचे रह सकते हैं।
              स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का स्पष्ट प्रमाण है। शिविर में व्यवस्था और प्रबंधन जैसी जिम्मेदारियां संभालने के लिए कुछ लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें दिनेश का नाम उल्लेखनीय रहा। दिनेश मीडिया एक्शन ग्रुप के लिए एक सक्रिय स्वयंसेवी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी सक्रियता निश्चित तौर पर दूसरों के लिए आदर्श उदाहरण रही। 




Tuesday 18 October 2011

Jaipur - MAG in action against natural and manmade disaster

आपदाजनक स्थिति में क्या करें, कैसे खुद को बचाएं? मंगलवार, 18 अक्टूबर को मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से डॉक्टर बी लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डिजास्टर मैनेजमेंट या आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए।

आपदाएं बताकर नहीं आतीं, उनके अचानक सामने आने पर बचने के तरीकों की जानकारी होना मुमकिन नहीं है। ऐसे में इन गुरों के बारे में पहले से जानना कारगर साबित होगा, यह कहना था सिविल डिफेंस में बतौर कंट्रोलर कार्यरत फूलचंद का। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे फूलचंद ने उपस्थित छात्रों को इन तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कुछ अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला-
 किसी जगह पर आग लगने की स्थिति में जल रही वस्तु को बचाना तो संभव नहीं है, लेकिन आग की लपटों को फैलने से रोकने का प्रयास कर संभावित नुकसान से बचा जा सकता है।

 आग की लपटों में फंसे लोगों को बचाने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन रस्सी नहीं होने पर साड़ी या किसी दूसरे कपड़े में भी गांठें बांधकर रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 आग लगने की स्थिति में व्यक्ति कमरे की दीवार के सहारे-सहारे चलते हुए स्वयं को बचाए रख सकता है।

 जिस स्थान पर आग लगी हुई है, वहां खिड़की-दरवाजे नहीं खोलें। ऐसा करने पर आग की लपटें अधिक फैल सकती हैं।
 आपदाजनक स्थिति में फंसे व्यक्ति के बचाव के लिए यह आवश्यक है कि उस स्थान पर मदद के लिए पहुंचने वाला व्यक्ति प्रशिक्षित और कुशल हो। वह स्थिति को भली-भांति पहचाने, समझे और इसी आधार पर निर्णय ले।

सेमिनार में इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉक्टर बी लाल गुप्ता और प्रधानाध्यापिका डॉक्टर अपर्णा दत्ता उपस्थित रहे। आर्मर फायर प्रोटेक्शन से जुड़े विजेंद्र सिंह ने छात्रों को आग बुझाने के तरीकों को प्रायोगिक रूप में दिखाया। आयोजन में मीडिया एक्शन ग्रुप की डिविजन हैड क्षिप्रा माथुर उपस्थित रहीं। मैग कार्यकर्ता अमित सक्सेना ने भी सेमिनार में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। सेमिनार के माध्यम से मैग ने युवा छात्रों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने के अतिरिक्त उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और दूसरों की मदद को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टीट्यूट के छात्रों ने ना केवल सक्रिय उपस्थिति दर्ज की, बल्कि कुछ छात्रों ने मीडिया एक्शन ग्रुप में इनरॉलमेंट भी करवाया। जहां इंस्टीट्यूट के प्राध्यापकों गोकुलेंद्र सिंह भाटी, डॉक्टर सोनिका सक्सेना, डॉक्टर सारिका गुप्ता, विगी चौधरी और डॉक्टर अनामिका पाराशर ने इनरॉलमेंट करवाया, वहीं छात्रों में अंशुजा चार्वी पांडे, प्रीति देवनानी, खुशबू खंडेलवाल, श्याम सुंदर आलोरिया, श्रीकांत वैष्णव, सिद्धार्थ गर्ग, अन्नू कुमारी, साक्षी, जितेंद्र मालव, अमिचंद सैनी, उमेश कुमार धवन, मृत्युंजय पाठक, शिवम पांडे, गीतांजलि भारती, अपूर्वा चक्रवर्ती, स्वाति गुप्ता, पूर्वा अग्रवाल, अमन डोंगरे, शंकर लाल प्रजापत, योगेश कुमार जैलिया, ममता द्रीपल, नीलम शर्मा, गुंजन रिठा, मुर्धर शेखावत, करिश्मा शेखावत, रवि पटेल, महेश कुमार, अजय कुमार, विक्रम सावरिया, रविन्द्र सिंह, तृप्ति रिचारिया, पीयूष पाठक, मोहिनी मेंहदीरत्ता, हिमानी मीणा, येदुराज सिंह, शिवानी शर्मा और राहुल राजावत ने इनरॉलमेंट करवाया।






Bikaner - MLAs promise 60 lakh for Patrika Connect Ward Development


Monday 10 October 2011

Raipur : MAG for ward development, teams in action


Raipur : Sewage water and ward problems now MAG responsibility


Raipur : illeagle construction in unaprooved society


Raipur - Seveage water in homes

Raipur - MAG PC wake up call against Ward Problems


Bikaner - MAG representatives take an oath


Bikaner - MAG -Patrika Connect - CItizen pledge for Development Agenda

बीकानेर में मीडिया एक्‍शन ग्रुप के पत्रिका कनेक्‍ट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में नागरिक सभा रखी गई। इसमें वार्ड कमेटियों के सदस्‍यों के साथ ही प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बीकानेर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्वता जाहिर की। सभा में प्रमुख रूप से मुख्‍य सचेतक वीरेन्‍द्र बेनीवाल, राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष डॉ: बी:डी: कल्‍ला, सांसद अर्जुन मेघवाल, विधायक देवीसिंह भाटी, डॉ: विश्‍वनाथ, गोपाल जोशी, सिद्वी कुमारी, महापौर भवानी शंकर शर्मा और जिला कलक्‍टर डॉ: पृथ्‍वी ने शिरकत की। बीकानेर में अब तक 60 में से 56 वार्ड समितियां गठित हो चुकी हैं। आपके अवलोकन के लिए सभा की दो फोटो संलग्‍न हैं।

Saturday 8 October 2011

Jaipur : Campaign against Natural and Manmade Disaster by MAG

5 अक्टूबर, 2011 : डिजास्टर से जूझने की तैयारी
क्या आपने सोचा है कि कभी अगर आप बाढ़ या भूकंप में फंस जाएं या आग की लपटें आपको घेर लें तो इस हालात में कैसे खुद को बचा पाएंगे? आदर्श नगर, जयपुर स्थित पी डी इंस्टीट्यूट में मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) की ओर से संचालित किए गए कार्यक्रम में डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ी अहम और उपयोगी तकनीक  सिखाई गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेप्यूटी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस श्रीमान फूलचन्द उपस्थित रहे। उन्होंने पी डी इंस्टीट्यूट के करीब ३५ छात्रों को जानकारी दी कि बाढ़ या भूकंप आने या किसी अन्य आपदाजनक स्थिति से कैसे निपटा जाए और दूसरों की मदद कैसे की जाए। आर्मर फायर प्रोटेक्शन से जुड़े वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग की लपटें फैलने के हालात में खुद को कैसे बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मैग कार्यकर्ता अमित सक्सेना और इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डाइरेक्टर कमलेश जैन ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए नागरिकों को प्रचार करने के लिए मैग की पटल कारगर होगी और ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरुक करने में सहायक होते हैं। उन्होने आपदा प्रबंधन की अहमियत समझते हुए इसे स्कूल स्तर पर छात्रों के लिए अनिवार्य करने की भी बात कही। 





Wednesday 5 October 2011

Indore -MAG led boycott for polythene






हम करते हैं पर्यावरण से प्यार, इसलिए करते हैं पोलीथिन का बहिष्कार

विद्यालयों में चलाए जा रहे कर्तव्य पर्व के अन्तर्गत मूसाखेड़ी स्थित शासकीय विद्यालय क्रमांक 4337 सामुदायिक भवन इन्द्र एकता और जन प्रतिनिधि के तौर पर पत्रिका कनेक्ट ने सामूहिक रूप से क्षेत्र में पॉलिथीन के उपयोग के विरोध में रैली निकालते हुए लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ ही संविधान के अनुच्छेद 51 ए में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों के संबंध में जागरुकता के लिए प्ले काड्र्स पर मौलिक कर्तव्य लिखे गए। इसी के साथ पर्यावरण बचाने और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के संदेश वाले प्ले काड्र्स भी  सभी ने रैली में अपने हाथों में थामे हुए थे।
हम करते हैं पर्यावरण से प्यार, इसलिए करते हैं पोलीथिन का बहिष्कार के नारों के साथ सारे बच्चे मीडिया एक्शन गुप के कार्यकर्ता और तीनों विद्यालय के शिक्षकों ने पूरे क्षेत्र में घूमते हुए स्थानीय दुकानदारों से पॉलिथीन उपयोग नहीं करने का निवेदन किया। चोराहे पर पत्रिका कनेक्ट की ओर से पॉलिथीन के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को बताने के लिए मीडिया एक्शन गुप के एक कार्यकर्ता ने पॉलिथीन राक्षस का रूप धरा।
कार्यक्रम के बारे में प्रधानाध्यापिका श्रीमती पीटी गुप्ता ने कहा कि संविधान 51 ए में नागरिकों के मूल कर्तव्यों का प्रसारित होना जरूरी है ताकि हम हमारे दायित्व समझ सकें। उन्होंने कहा कि यह सब हमारे नौनिहालों के माध्यम से होना अपेक्षित है और बेहतर भी। पत्रिका कनेक्ट की जन भागीदारी से बच्चों का उत्साह दुगुना हो गया।

Thursday 29 September 2011

Alwar - Oath campaign against female foeticide





Alwar - Students took oath to combat female feticide

Place: Javli Village
 Government Middle School and Government Girls School
Discussion held with students about discrimination against girls and killing of females child in womb. Students took oath to combat female feticide.
People from the village were made aware of the MAG Patrika Connect program and they pledged to support in all developmental activities.

Bikaner - Development is possible by self cooperation


Indore - Patrika connect office start in ward No. 50

 
वार्ड की समस्याओं को सुलझाने के लिये वार्ड 50 में शुक्रवार को पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का शुभ आरंभ हुआ|
पार्षद रेम्सिंग बघेल ने कहा ये एक बहुत ही बढ़िया कदम है  इसके माध्यम से विकास कार्यों में गति आएगी मेरा सहयोग हमेशा रहेगा वहीँ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकार शेलेन्द्र नीमा  ने कहा विनोद जी की टीम पहले भी सामाजिक कार्यो से जुडी रही है अब एक नए उत्साह के साथ कार्य होंगे जिसमें भी कार्यकर्ता के रूप कार्य करेंगे साथ ही कला के माध्यम से सामाजिक कार्यों को बढ़ाएंगे|
 प्रह्लाद बोद्वाडे , प्रमोद खराटे ,शेलेन्द्र नेमा , आश्विन रेंके , नितिन रेंके , सुभाष बोदवादे  ,संजय बोदवादे , सचिन बोदवादे , गौतम बोद्वाड़े ,मनीष चौधरी , राहुल चौधरी प्रदीप उमाले , अंकित कानुनगो , जयेश खराटे , परेश टाक ,  दीपक गोरले , प्रवीन मंद्व्कर ,   निर्मल खराटे , आशुतोष आदित्य .  आदि मौजूद थे |
 
 
 
     वार्ड प्रतिनिधी ----    विनोद खराटे
     मोबाईल न      ----    09575251231
     पता                ----    23 न्यू  पंचशील कॉलोनी मुसाखेडी इंदौर