MAG and District Employment Office to organize Career Guidance, Counseling and Registration Camp. The government schemes for employment opportunities will also be shared.
करौली पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप व जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २३ अगस्त को यहां बरखत बाग स्थित मौलाना आजाद चिल्ड्रन सैकण्डरी विद्यालय में शिक्षित बेरोजगारों के लिए विशेष पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी उमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि अल्पसंख्यक बेरोजगार आशार्थियों के लिए आयोजित इस विशेष शिविर में पंजीयन के साथ अक्षत कौशल योजना एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उन्होंने बेरोजगार आशार्थियों से पंजीयनके लिए मूल दस्तावेज भी साथ लेकर आने को कहा है। इस मौके पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर रोजगार के लिए भी सार्थक प्रयास किये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment