Tuesday, 2 August 2011

Dungarpur-Education will change the face of life......

शिक्षा बदलेगी जिन्दगी की सूरत

- विद्यालयों में दाखिल हुए 75 बच्चे
- अभियान का आंकड़ा पहुंचा 1655
- आओ पढ़ाए, सबको बढ़ाए अभियान

कार्यालय संवाददाता ञ्च डूंगरपुर
अधिक से अधिक बच्चों के जिन्दगी का नाता शिक्षा से जोडऩे के लिए राजस्थान पत्रिका और मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे आओ पढ़ाए, सबको बढ़ाए अभियान के तहत सोमवार को 75 बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा गया। अभियान का आंकड़ा 1655 तक पहुंच गया है। नवप्रवेशी बच्चों के विद्यालयों में पहुंचने पर तिलक लगा कर अभिनन्दन किया गया।


 




यहां हुए कार्यक्रम
पिण्डावल। राउप्रावि पादरड़ी बड़ी में संस्थाप्रधान हरीशचंद्र पाठक के सान्निध्य एवं जयंत पाठक, लोकेश भट्ट, रक्षा पुरोहित, मुकेश चौधरी, पंकज शुक्ला, रमेशचंद्र पारगी, करूणा जोशी के सहयोग से 35 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इसी तरह राउप्रावि नयाटापरा में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक उपेनद्र व्यास सहित भानुमति दीक्षित, मनीषा पाठक, वनिता आचार्य, कालूराम भील के सहयोग से 27 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ।
चीखली। विद्यानिकेतन उप्रावि में संस्थाप्रधान मुकेश मेहता एवं प्रभारी नरपतसिंह वाघेला के सान्निध्य में १३ बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया। संस्थाप्रधान मेहता ने पत्रिका के अभियान की सराहना की। इस मौके पर धमेन्द्रसिंह चौहान, नीता पंड्या, परेश लौहार, ऋतुराजसिंह चौहान,  विक्रमसिंह चौहान, उत्तम मेहता, भुवन दवे, कमलेश पारगी, गटूलाल खांट, ईश्वरी पाटीदार, ममता पाटीदार, गोपाल पाटीदार, धर्मिष्ठा मेहता शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment