Wednesday, 10 August 2011

Indore - Inauguration of Patrika Connect office at ward no.64




 ‘पत्रिका कनेक्ट’ कार्यालय का उद्घाटन 
वार्ड 64 में ‘पत्रिका वार्ड  नंबर 64 में रविवार को ‘पत्रिका कनेक्ट’ कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद नूर ने किया।
 इस मौके पर पार्षद अभय वर्मा, अनवर, नसीर खान, समीर खान, जाहिर खान, नूर साहब, यूनुस खान, करीम खान, गब्बर खान, सलीम खान, साजिद खान, परवेज खान, गुड्डू भाई, नफीस लाला, नदीम खान, डब्बूभाई सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।
 मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) के सहयोग से पत्रिका कनेक्ट का कामकाज संचालित होगा। इसमें लोगों की समस्या हल की जाएगी।
उद्देश्य
स्थानीय मुद्दों को लेकर जागरुकता और समस्या निराकरण में आत्मनिर्भरता 
व्यवहार, सोच और कार्यपद्धति में लोकतांत्रिक शैली अपनाना  
बदलाव, पहल और सामुदायिक भागीदारी की कोशिश 
ऐसे होगा काम
एक ड्रॉप बॉक्स लगेगा। इसमें समस्याओं की जानकारी दें। 
ऑफिस में एक रजिस्टर रहेगा। मुद्दों को सूचीबद्घ किया जाएगा।
समस्या सुलझाने के प्रयास होंगे।
हल नहीं होने पर क्षेत्र के लोग अगली रणनीति तैयार करेंगे। 
पता : 6/1 मोती तबेला चौराहा, इंदौर
वार्ड प्रतिनिधि : वसीम नियाजी
मोबाइल : 
9754143000, 9301619000

No comments:

Post a Comment