करौली ने रचा इतिहास
- 711 शिक्षा से वंचित को दिलाया प्रवेश
- 21 पत्रिका कनेक्ट कार्यालय खुले
- पत्रिका की अभिशंसा पर 22 निजी स्कूलों ने दिए बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश
- 21 पत्रिका कनेक्ट कार्यालय खुले
- पत्रिका की अभिशंसा पर 22 निजी स्कूलों ने दिए बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश
करौली में राजस्थान पत्रिका के कनेक्ट कार्यक्रम के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के सदस्यों ने शिक्षा से वंचित 6 से 14 आयु वर्ग के 711 बच्चों को जिला मुख्यालय, हिण्डौनसिटी, सपोटरा, नादौती, मण्डरायल, करणपुर, गुढ़ाचन्द्रजी, मासलपुर के निजी व सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया। ये सभी बच्चे गरीब, अभावग्रस्त, कमजोर तबके के बीपीएल परिवारों से संबंधित है। कनेक्ट कार्यक्रम के तहत जिले में अब करौली, हिण्डौनसिटी व टोडाभीम नगरपालिका क्षेत्र में 21 कार्यालय खुल चुके है। इन कार्यालय से तीन सौ से अधिक मैग सदस्य सीधे जुड़े हुए।
यूं चला कारवां
इन बच्चों को मिला प्रवेश
यूं चला कारवां
इन बच्चों को मिला प्रवेश
1 जुलाई-
करौली के बड़ा बाजार स्थित राजकीय बापू विद्यालय में 14 बच्चों संजीव, नेहा, पवन कुमार, घनश्याम सकवार, कुणाल वर्मा, शिवा कुमार, कृष्णा हरिजन, एकता जाटव, भूमि बाई, अरविन्द, अमन, अरमान, मनोज तथा भावना का नामांकन कराया गया।
हिण्डौन सिटी के चन्द्रा उमावि में यश कुमार व तनिशा गुप्ता, निर्मल हैप्पी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा एक में अनामांकित आसीफ अहमद मोनिका मीणा, राजिया बानो एवं विष्णु सोलंकी को प्रवेश दिलाया। वहीं कक्षा दो में गौरव मीणा, काजल चौधरी, मोनिका वर्मा, रामहरी गुर्जर , समीर सिंह का दाखिला करवाया गया। वहीं गांधी एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्कार सेन, विनीता सपना, मनीषा, सलोनी एवं जोगेश्वर सैनी का नामांकन करवाया गया (कुल 16 बच्चे)
करौली के बड़ा बाजार स्थित राजकीय बापू विद्यालय में 14 बच्चों संजीव, नेहा, पवन कुमार, घनश्याम सकवार, कुणाल वर्मा, शिवा कुमार, कृष्णा हरिजन, एकता जाटव, भूमि बाई, अरविन्द, अमन, अरमान, मनोज तथा भावना का नामांकन कराया गया।
हिण्डौन सिटी के चन्द्रा उमावि में यश कुमार व तनिशा गुप्ता, निर्मल हैप्पी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा एक में अनामांकित आसीफ अहमद मोनिका मीणा, राजिया बानो एवं विष्णु सोलंकी को प्रवेश दिलाया। वहीं कक्षा दो में गौरव मीणा, काजल चौधरी, मोनिका वर्मा, रामहरी गुर्जर , समीर सिंह का दाखिला करवाया गया। वहीं गांधी एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्कार सेन, विनीता सपना, मनीषा, सलोनी एवं जोगेश्वर सैनी का नामांकन करवाया गया (कुल 16 बच्चे)
2 जुलाई
नादौती के शिव शक्ति आदर्श विद्या मन्दिर में जगदीश बैरवा, अकील नाई, गोविन्द प्रसाद, अमर सिंह, उदयराज मीणा, उस्मान बानो, मनोहर कोली, मि_ूलाल, बृजमोहन, मूलचंद मीणा, खुशबू प्रजापत, रणबीर आदि 55 छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश दिलवाया।
4 जुलाई
मण्डरायल-मण्डरायल में कुल 47 बच्चों को विद्यालय में नवीन प्रवेश दिलाया गया। इनमें राबाउप्रावि में लवकुश जाटव, अल्का महावर, बृजलता शर्मा, साहिबा बानौ, ज्योति नागर, गौरव नागर, प्रीति बाई प्रजापत, वर्षा धोबी, शिवानी माली, खुशी शर्मा, खुशबू बाई माली, भारती बाई, विमला जाटव, सूको जाटव, लालो जाटव, मुस्कान, पूजा तथा वन्दना को प्रवेश कराया गया। राउप्रावि में सतीश माली, विकी हरिजन, प्रियंका हरिजन, तन्नू, गुड्डल हरिजन, मधु जाटव तथा रोहित कुमार जाटव को शिक्षा का सहारा मिला है। इसी प्रकार राप्रावि भोजपुर में मौनू सिंह, सादिया बानौ, साहिबा बानौ, चीकू शर्मा व नीतेश तथा ब्राइट स्टार उमावि में परवीन, गोलू, ऋषि, पलक शर्मा, चुन्ना, छोटू, पायल, पलक, संजय व डोली को नवीन प्रवेश तथा हर्षिल भारद्वाज, हीना, रीना, ईलू, जीतू व सीरा ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा से जोडा गया।
नादौती के शिव शक्ति आदर्श विद्या मन्दिर में जगदीश बैरवा, अकील नाई, गोविन्द प्रसाद, अमर सिंह, उदयराज मीणा, उस्मान बानो, मनोहर कोली, मि_ूलाल, बृजमोहन, मूलचंद मीणा, खुशबू प्रजापत, रणबीर आदि 55 छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश दिलवाया।
4 जुलाई
मण्डरायल-मण्डरायल में कुल 47 बच्चों को विद्यालय में नवीन प्रवेश दिलाया गया। इनमें राबाउप्रावि में लवकुश जाटव, अल्का महावर, बृजलता शर्मा, साहिबा बानौ, ज्योति नागर, गौरव नागर, प्रीति बाई प्रजापत, वर्षा धोबी, शिवानी माली, खुशी शर्मा, खुशबू बाई माली, भारती बाई, विमला जाटव, सूको जाटव, लालो जाटव, मुस्कान, पूजा तथा वन्दना को प्रवेश कराया गया। राउप्रावि में सतीश माली, विकी हरिजन, प्रियंका हरिजन, तन्नू, गुड्डल हरिजन, मधु जाटव तथा रोहित कुमार जाटव को शिक्षा का सहारा मिला है। इसी प्रकार राप्रावि भोजपुर में मौनू सिंह, सादिया बानौ, साहिबा बानौ, चीकू शर्मा व नीतेश तथा ब्राइट स्टार उमावि में परवीन, गोलू, ऋषि, पलक शर्मा, चुन्ना, छोटू, पायल, पलक, संजय व डोली को नवीन प्रवेश तथा हर्षिल भारद्वाज, हीना, रीना, ईलू, जीतू व सीरा ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा से जोडा गया।
करौली- करौली के राउप्रावि जाटव बस्ती मांची में मैग कार्यकर्ता मधु चौधरी ने बस्ती के 6 बच्चों वंदना, केशवती, बंटी, विनोद, मंजू व रवीना को प्रवेश दिलाया।
नादौती- कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कार्यक्रम में नगीन खां, साहिल महावर, विकास कोली, कोमल धोबी, तनु गुप्ता, अरमान खां, सपना मीणा सहित 14 छात्राओं का विद्यालय में दाखिला करवाया गया।
5 जुलाई-
मासलपुर में 34 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। कस्बे के रवि उप्रा पब्लिक स्कूल में भोलू मीणा, नवीन चौधरी, युवराजसिंह, गेरा पाराशर, नेहा वर्मा, मधु जाटव, अमित मीणा, अंजली वर्मा व सोनम मीणा को प्रवेश दिलाया गया। लीलावती बाल उप्रावि में मुस्कान वर्मा, पलक वर्मा, जीतू प्रजापत, आरती वर्मा, शिवलहरी, अभिषेक, गौरव प्रजापत, प्रीती प्रजापत, रवि प्रजापत व टीनू प्रजापत को तथा राजीव शिशु निकेतन उप्रावि में गौरव व्यास, चायना बानो, भोलेशंकर शर्मा, उस्मान, प्रिंस वर्मा व दिव्यांशु को एवं प्रगति शिक्षण संस्थान उप्रावि में अंकुश माली, उमेश माली, प्रियंका माली, आकाश वर्मा, विशेष वर्मा व पवन प्रजापत को दाखिला कराया। इसी प्रकार राउमावि में सुनील वर्मा व राबाउमावि सोनम खान को प्रवेश दिलाया।
करौली के राउप्रावि नबर 1 में दुर्गेश महावर, नन्दनी महावर व मनीष राठौर का तिलक लगाकर स्वागत किया।
मासलपुर में 34 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। कस्बे के रवि उप्रा पब्लिक स्कूल में भोलू मीणा, नवीन चौधरी, युवराजसिंह, गेरा पाराशर, नेहा वर्मा, मधु जाटव, अमित मीणा, अंजली वर्मा व सोनम मीणा को प्रवेश दिलाया गया। लीलावती बाल उप्रावि में मुस्कान वर्मा, पलक वर्मा, जीतू प्रजापत, आरती वर्मा, शिवलहरी, अभिषेक, गौरव प्रजापत, प्रीती प्रजापत, रवि प्रजापत व टीनू प्रजापत को तथा राजीव शिशु निकेतन उप्रावि में गौरव व्यास, चायना बानो, भोलेशंकर शर्मा, उस्मान, प्रिंस वर्मा व दिव्यांशु को एवं प्रगति शिक्षण संस्थान उप्रावि में अंकुश माली, उमेश माली, प्रियंका माली, आकाश वर्मा, विशेष वर्मा व पवन प्रजापत को दाखिला कराया। इसी प्रकार राउमावि में सुनील वर्मा व राबाउमावि सोनम खान को प्रवेश दिलाया।
करौली के राउप्रावि नबर 1 में दुर्गेश महावर, नन्दनी महावर व मनीष राठौर का तिलक लगाकर स्वागत किया।
6 जुलाई-
हिण्डौन सिटी-गांधी एकेडमी उमावि में 16 बच्चों इसरत, फरीन, वसीम, आणिका, सानिया, अलफेज, सप्पो, आफरिन, इरफान, मोसावर, सुमाइला, अमरीन, मुस्कान, आसीन व सना को प्रवेश दिलाया। (16)
नादौती के कस्बा शहर के राजकीय बालिका आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठ छात्राओं गोला खां, शकुन्तला, मुमताज, परवीन बानो, आशा बैरवा, हेमलता, शहनाज, पूजा को प्रवेश दिलाया। (8)
हिण्डौन सिटी-गांधी एकेडमी उमावि में 16 बच्चों इसरत, फरीन, वसीम, आणिका, सानिया, अलफेज, सप्पो, आफरिन, इरफान, मोसावर, सुमाइला, अमरीन, मुस्कान, आसीन व सना को प्रवेश दिलाया। (16)
नादौती के कस्बा शहर के राजकीय बालिका आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठ छात्राओं गोला खां, शकुन्तला, मुमताज, परवीन बानो, आशा बैरवा, हेमलता, शहनाज, पूजा को प्रवेश दिलाया। (8)
7 जुलाई-
करौली के राप्रावि गुलरघटा में कमलसिंह, लक्ष्मण सिंह माली, आशा, सुरेश रिंकी, पिंकी, बबीता, रोशनी, धर्मेन्द्र सैनी, अजय, महेन्द्र, विमलेश, विजयसिंह, चिंटू सैनी, भीमसिंह, भैरोलाल माली आदि 17 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
सपोटरा के यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में खेमराज मीणा, सुपिताबाई मीणा, कविता मीणा, वंदना, रामधनी, धौडीबाई, लाली, डालीबाई, सोनू, राहित सोनिया, पिन्टू, काजल, मनकेश एवं प्रदीप को प्रवेश दिलाया गया।
करणपुर में आरती धोबी, संज्ञा धोबी, प्रियंका धोबी, विकास हरिजन, सुमत तेली, कमलेश बैरवा, अमृतलाल बैरवा, सीमा मीणा, बृजेश कोली, आशा कोली आदि 20 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया।
8 जुलाई-
हिण्डौन सिटी-
केशवपुरा स्थित श्री महावीर जैन शिक्षण संस्थान में बालक सौरभ, सानिया, रेयान, अपसार, अलीना, नाजरेन, शबाना, जीसान, तंजिम, मुन्नी, सोनम, अमन व शाहिद को प्रवेश दिलाया। इसी तरह बापू आदर्श माध्यमिक विद्यालय में अनामांकित बालक अलफेज, अफरीन, नोशाबा, फेजमा, फरीन, वशीम, महरीन, सैजाद, साइला, रिजवाना, लाला, शमीना व मुन्ना को प्रवेश दिलाया गया। कुल 26
करौली- मुदगल सैकण्डरी स्कूल में शीतल, श्वेता जाटव, अनुराधा शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी, नरेश जाटव, दीपू जाटव, दिलखुश जाटव, गोपाल, राकेश, रेखा, रिंकी, पंकज, कृष्णा, महेन्द्र, लवकुश, निकिता, विजेन्दर, सोनम, लक्ष्मी गुर्जर, अंजलि टांक, मयंक जागा, गोलू, लक्ष्मी बाई, सुशीला, चंचल, मनीषा, पुष्पेन्द्र, संगीता, मुस्कान, इशरत बानो, यूसुफ, रीना व ज्योति आदि 33 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
करौली- मंडरायल कस्बे के राबाउप्रावि में समीर खां, सोनिया बानो, संध्या, रेखा, सिंधिया, आशा, ज्योति, कमला, पिन्टू, बबलू जाटव, सीमा, मोनिका, भाग्यश्री, आशी, कान्ता, रश्मि, भावना, रेखा, पूजा शर्मा, सोनम, रूबीना, पूजा, रेशमा बानो, रचना, दीपक, अभिषेक, विकास, वर्षा, अजब, अंजना, रवि व भूपेन्द्र आदि 32 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
करौली- शिकारगंज स्थित नथुआ लाल आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में
गोविन्द माली, अजय माली व आरती आदि बच्चों का प्रवेश दिलाया।
9 जुलाई-
कंजोली-गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 23 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
सुनील जैन
जिला प्रभारी एवं
कार्डिनेटर मीडिया एक्शन ग्रुप करौली
9414030866
करौली के राप्रावि गुलरघटा में कमलसिंह, लक्ष्मण सिंह माली, आशा, सुरेश रिंकी, पिंकी, बबीता, रोशनी, धर्मेन्द्र सैनी, अजय, महेन्द्र, विमलेश, विजयसिंह, चिंटू सैनी, भीमसिंह, भैरोलाल माली आदि 17 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
सपोटरा के यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में खेमराज मीणा, सुपिताबाई मीणा, कविता मीणा, वंदना, रामधनी, धौडीबाई, लाली, डालीबाई, सोनू, राहित सोनिया, पिन्टू, काजल, मनकेश एवं प्रदीप को प्रवेश दिलाया गया।
करणपुर में आरती धोबी, संज्ञा धोबी, प्रियंका धोबी, विकास हरिजन, सुमत तेली, कमलेश बैरवा, अमृतलाल बैरवा, सीमा मीणा, बृजेश कोली, आशा कोली आदि 20 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया।
8 जुलाई-
हिण्डौन सिटी-
केशवपुरा स्थित श्री महावीर जैन शिक्षण संस्थान में बालक सौरभ, सानिया, रेयान, अपसार, अलीना, नाजरेन, शबाना, जीसान, तंजिम, मुन्नी, सोनम, अमन व शाहिद को प्रवेश दिलाया। इसी तरह बापू आदर्श माध्यमिक विद्यालय में अनामांकित बालक अलफेज, अफरीन, नोशाबा, फेजमा, फरीन, वशीम, महरीन, सैजाद, साइला, रिजवाना, लाला, शमीना व मुन्ना को प्रवेश दिलाया गया। कुल 26
करौली- मुदगल सैकण्डरी स्कूल में शीतल, श्वेता जाटव, अनुराधा शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी, नरेश जाटव, दीपू जाटव, दिलखुश जाटव, गोपाल, राकेश, रेखा, रिंकी, पंकज, कृष्णा, महेन्द्र, लवकुश, निकिता, विजेन्दर, सोनम, लक्ष्मी गुर्जर, अंजलि टांक, मयंक जागा, गोलू, लक्ष्मी बाई, सुशीला, चंचल, मनीषा, पुष्पेन्द्र, संगीता, मुस्कान, इशरत बानो, यूसुफ, रीना व ज्योति आदि 33 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
करौली- मंडरायल कस्बे के राबाउप्रावि में समीर खां, सोनिया बानो, संध्या, रेखा, सिंधिया, आशा, ज्योति, कमला, पिन्टू, बबलू जाटव, सीमा, मोनिका, भाग्यश्री, आशी, कान्ता, रश्मि, भावना, रेखा, पूजा शर्मा, सोनम, रूबीना, पूजा, रेशमा बानो, रचना, दीपक, अभिषेक, विकास, वर्षा, अजब, अंजना, रवि व भूपेन्द्र आदि 32 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
करौली- शिकारगंज स्थित नथुआ लाल आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में
गोविन्द माली, अजय माली व आरती आदि बच्चों का प्रवेश दिलाया।
9 जुलाई-
कंजोली-गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 23 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
सुनील जैन
जिला प्रभारी एवं
कार्डिनेटर मीडिया एक्शन ग्रुप करौली
9414030866
No comments:
Post a Comment