Friday 22 July 2011

Rajsamand, Bhilwara - Take benefit of RTE - Asha ........

शिक्षा के अधिकार कानून  का लाभ उठाए-आशा


पत्रिका मीडिया एक्शन ग्रुप की पहल
कार्यालय संवाददाता.राजसमंद

राजसमन्द में पहली बार नवाचार करते राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप के आह्वान पर बुधवार रात का नगर पालिका अध्यक्ष आशा पालीवाल राउप्राबावि. धोईन्दा क्षेत्र में रात्रि चौापाल की और लोगों से रूबरू शिक्षा के अधिकार कानून का महत्व समझाते हुए एवं अभिभावकों  से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा मेग(मीडिया एक्शन ग्रुप) की पहल अनामांकित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे में एक नया आयाम स्थापित होगा। उन्होंने पत्रिका के इस प्रयास की सराहना करते हुए लोगों से कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़े। पालीवाल ने कहा कि  अभिभावक शिक्षा के अधिकार कानून का पूरा फायदा उठाए तथा बच्चों को निकटस्थ विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं। उन्होंने अभिभावकों से अनामांकित बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की भी अपील की है। 
उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को  शिक्षा के अधिकार कानून बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  निजी विद्यालयों में भी कुल सीटों की २५ प्रतिशत सीटों पर में असुविधाग्रस्त और दुर्बल वर्ग के बच्चों  को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने वाली शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी कक्षा एक से आठ तक नि:शुल्क प्रवेश देकर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रदीप पालीवाल एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment