Monday 25 July 2011

Dungarpur - "Maha Kumbh" of admissions.........


विद्यालयों में नामांकन का ‘महाकुम्भ’

- राजकीय और निजी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का रैला
- विद्यालयों से जुड़े अब तक 1140 नौनिहाल
- आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान

कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर 
Date - 22.7.11
अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे के लिए राजस्थान पत्रिका और मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से शुरू किया गया ‘आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाए’ अभियान धीरे-धीरे कर महाकुम्भ का रूप लेता जा रहा है। जिले में लगातार शैक्षिक वातावरण का निर्माण हो रहा है और विद्यालयों में शिक्षा से वंचित बच्चों का प्रवेशोत्सव के लिए रैला लगा हुआ है। शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं राजकीय विद्यालयों में 89 नए बच्चों को विद्यालयों को जोडऩे के साथ ही अभियान का आंकड़ा 1140 तक पहुंच गया है।

यहां लगे मेले
साबला के न्यू आदर्श माध्यमिक स्कूल में आरटीई के तहत प्रभारी निर्मल पण्ड्या, निदेशक भूपेन्द्र जैन के सहयोग से 13 बच्चों को प्रवेश दिया। इसी तरह रामावि ओड़ा में संस्थाप्रधान अब्बास मोहम्मद के निर्देशन में भरत सेवक, सूरजमल मीणा, सुरेन्द्र ननोमा, बंशीधर शिरोवा, रामकेश मीणा के सहयोग से विद्यालय में 37 बच्चों को प्रवेश दिलाया। साथ ही राउप्रावि गड़ादसुन्दी में संस्थाप्रधान भूपेन्द्रकुमार शर्मा, रमेश, जगदीश ओझ़ा, पुष्पा मीणा व बगजीराम मीणा के सहयोग से सात तथा राप्रावि बोड़काफला में संस्थाप्रधान महेन्द्र चौबीसा व वालजी मीणा के सहयोग से तीन बच्चों को प्रवेश दिलाया। वरदा के श्रीकल्याण विद्या विहार उप्रावि में अभियान के तहत संस्था सचिव बलवीरसिंह चौहान, संग्रामसिंह चौहान, संस्थाप्रधान नवीन यादव के सहयोग से पांच विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। पिण्डावल के रामावि काब्जा में संस्थाप्रधान पवित्रकुमार भगोरा के निर्देशन में 11 बच्चों को का प्रवेश हुआ। चंद्रवीरसिंह चौहान, बंशीलाल परमार, नरसिंह पटेल, दिनेश अहारी, पुष्पा डिंडोर का सहयोग रहा। इसी तरह नवज्योति प्रावि बोड़ीगामा बड़ा में प्रधानाध्यापक विष्णु व्यास के सहयोग से छह विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया। इस मौके पर हरिराम पाण्डे, रामेश्वर पाण्डे, लक्ष्मण पंचाल, हितेश प्रकोत, रचना पंचाल, स्मिता गांधी, दिव्या पण्ड्या, माधुरी त्रिवेदी, दीक्षा त्रिवेदी शामिल हुए। ओबरी के संस्कार पब्लिक स्कूल में सात नौनिहालों का नि:शुल्क प्रवेश दिया। प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर पुरोहित, निदेशक निर्भयसिंह चौहान ने तिलक लगा स्वागत किया। इस मौके पर हंसमुख पुरोहित, राजेन्द्र यादव, आशिक व्यास शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment