Wednesday 27 July 2011

Dungarpur - 1320....little steps


ज्ञान की राह पर बढ़े नन्हें कदम


- विद्यालयों से जुड़े 57 नए बच्चों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1320
- आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान

कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर
राजस्थान पत्रिका और मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से शिक्षा के कानून अधिकार के तहत अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालयों से जोड़़े जाने के लिए शुरू किए गए ‘आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 57 बच्चों ने पहली बार ज्ञान की राह पर पहला कदम रखा। अभियान का आंकड़ा 1320 तक पहुंच गया है।
उमंग से बढ़े कदम
चीतरी के सरस्वती माध्यमिक विद्यानिकेतन में संस्थाप्रधान विष्णु बुनकर ने पांच निर्धन बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया।
साबला के राप्रावि धाणी वगलई में संस्थाप्रधान राजेन्द्रसिंह चौहान के सहयोग से आठ बच्चों को प्रवेश दिया। राप्रावि खजुरफला ओड़ा में संस्थाप्रधान के सहयोग से 15 बच्चों को प्रवेश दिया।
रामगढ़ के रामावि इन्दौड़ा में कार्यवाहक संस्थाप्रधान अशोक जैन सहित सुखलाल मईड़ा, रमेशचन्द्र कटारा, विधिराजसिंह शक्तावत व प्रभाशंकर चौबीसा के सहयोग से 19 बच्चों को प्रवेश दिया।
पिण्डावल के शारदा विद्यामंदिर उप्रावि रीछा में संस्थाप्रधान भालचंद पण्ड्या के सहयोग से 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया। इस मौके पर नारायणलाल मीणा, विष्णुमीणा, भगवतीलाल मीणा, राजेन्द्र यादव, पुरूषोतम मीणा, सुमतिलाल मीणा, केशवलाल मीणा, राखी चौबीसा, नम्रता चौबीसा शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment