Wednesday, 13 July 2011

Kota - Patrika connect Camp for unique ID

यूनिक आईडी बनाने के लिए तांता
पत्रिका कनेक्ट के तहत लगा शिविर


कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से लघु औद्योगिकक्षेत्र स्थित पत्रिका कार्यालय परिसर में यूनिक आईडी पहचान-पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में पत्रिका कर्मियों व समाचार-पत्र वितरकों ने यूनिकआईडी बनवाए।
वक्रांगी सॉटवेयर कपनी व यूनियन बैंक के सहयोग से ये शिविर रविवार से जारी है। शिविर में पहले दिन ऑफिस व सपादकीय विभाग के सदस्यों व उनके परिजनों ने यूनिक कार्ड बनाए। सोमवार और मंगलवार को समाचार पत्र वितरकों ने अपने परिवारजनों के साथ यूनिक कार्ड बनवाए।
पत्रिका कनेक्ट के तहत पहले वार्ड 30 और 33 में भी यूनिकआईडी शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने यूनिक कार्ड बनवाए।
-----------------------------------------------
रणजीतसिंह सोलंकी : कोर्डिनेटर, मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा

No comments:

Post a Comment