Monday 25 July 2011

Bharatpur -Patrika Connect for Ward Democracy and Development and Education Campaign

भरतपुर पत्रिका कनेक्ट


राजस्थान पत्रिका के पत्रिका कनेक्ट अभियान का श्रीगणेश भरतपुर जिले में 11 जुलाई को किया गया। इस दिन शहर के आधा दर्जन स्कूलों में नामांकन की स्थिति के साथ ही चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे की स्थिति का पता किया गया। फोटोग्राफर के साथ स्कूलों में पहुंचे संवाददाता ने हालातों का जायजा लिया तो वहां अजीबोगरीब स्थिति निकल कर सामने आई। इस पर 12 जुलाई के अंक में ‘खुली आंकड़ों की फर्जकारी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। इसके बाद इस खबर को पढ़कर विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा। इस प्रकरण पर विभागीय जांच अभी चल रही है। इसके बाद 19 जुलाई को अलवर संस्करण के प्रथम पेज पर ‘पराए’ चला रहे सैकण्डरी स्कूल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। अगले दिन २० जुलाई को पुलआउट की लीड में ‘बिना शिक्षकों के कैसे हो पढ़ाई’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर 21 जुलाई से शहर में अनामांकित बच्चों के लिए नामांकन का अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी जयसिंह के साथ ही वार्डवासियों ने भी मदद की। इससे पहले एक दिन पहले पत्रिका टीम ने विभिन्न वार्डों में लोगों से सम्पर्क कर अनामांकित बच्चों को ढूंढ़ा, जो सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों से जुडऩे से वंचित रह गए थे। नामांकन अभियान के पहले ही दिन तीन स्कूलों में पचास बच्चों को नामांकन कराया गया। 22 जुलाई को शहर के दो और स्कूलों में कार्यक्रम में 35 बच्चों को स्कूलों से जोड़ा गया। इस दिन भरतपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के रारह और कामां कस्बे में बच्चों के नामांकन कराए गए। इस तरह दो दिन में ही नामांकन का शतक पूरा हो गया। 23 जुलाई को शहर के एक दर्जन स्कूली बच्चों की चेतना रैली निकाली गई। इस रैली को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी (आईएएस) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। किला स्थित मांटेसरी स्कूल से शुरू हुई इस रैली का जिला परिषद पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश चंद का स्वागत कर समापन किया। यहां उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान पत्रिका के प्रयास की सराहना की। इस रैली में जिला शिक्षा अधिकारी जयसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सतीश कुमार गुप्ता सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए। 

एक नजर में
21 जुलाई को कराए नामांकन
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सिविल लाइन्स    20
राजकीय बालिका प्राथमिक स्कूल मथुरा गेट        12
राजकीय बालिका प्राथमिक स्कूल गोपालगढ़        18
22 जुलाई को कराए नामांकन
राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक स्कूल मांटेसरी   25
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, कृष्णानगर        10
राजकीय प्राथमिक स्कूल, रारह            13
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल            04
कुल नामांकन                102
 
23 जुलाई को भरतपुर शहर में निकाली गई चेतना रैली में 425 बच्चों ने भाग लिया। रैली को आईएएस शुचि त्यागी ने हरी झण्डी दिखाई।


No comments:

Post a Comment