Tuesday, 5 July 2011

Jabalpur- inauguration of MAG office


मन में फिर जागा विश्वास

महाराजा अग्रसेन वार्ड में मीडिया एक्शन ग्रुप  का कार्यालय प्रारंभ
---------------------------
सिटी रिपोर्टर जबलपुर
महाराजा अग्रसेन वार्ड के अन्र्तगत विजय नगर में सोमवार को पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन गु्रप (मैग) के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। मां शक्ति के मंदिर में पहली बैठक भी हुई जिसमें वार्डवासियों का दर्द फूट पड़ा। जिंदगी का तजुर्बा लिए बुजुर्र्गों ने कहा, ‘हमें ऐसा नहीं लगता कि शहर की सबसे बेहतर कॉलोनियों में से एक विजयनगर कॉलोनी में रहे हैं। सड़क, बिजली, सफाई जैसी समस्याएं घेरे हुए हैं। जनप्रतिनिधियों को तरस नहीं आता और जेडीए व नगर निगम के अफसरों को कुछ सुनने-करने की फुरसत ही नहीं।’ मैग के विश्वास ने प्रबुद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई। पत्रिका की पहल की सराहना करते हुए सभी ने संकल्प किया कि हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे और सामाजिक सरोकारों के लिए वार्ड में जन-जागरुकता की अलख जगाएंगे।
ये उठीं समस्याएं
बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने पाइप लाइन फूटे एक सप्ताह बीत गया। जेडीए के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कई घरों में पानी नहीं आ रहा। मेट्रो बस को कचनार सिटी से घुमाकर ले जाने की जनहितकारी मांग पर कोई अमल करने तैयार नहीं। जेडीए ने ढाई साल पहले कालोनीवासियों से उद्यान की बाउंड्रीवाल बनाने 25 हजार रुपए जमा कराए थे पर अब तक नींव भी नहीं भरी गई। इसके लिए अब मिलकर संघर्ष किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी लखन पौराणिक, उद्घोषक प्रदीप दुबे, एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी एसके उपाध्याय, केएस भाटी, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.एमबी पारे, इलाहाबाद बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक वीजी अग्रवाल, पीएस चौबे, एसके तिवारी, विजय कुमार जैन, केएल चौबे, एएस कुशवाह, ओपी खरे, केएल चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।
-महाराजा अग्रसेन वार्ड से संबंधित समस्याओं की जानकारी व जागरूकता अभियानों के संचालन के लिए ‘मैग’ के सदस्य केएल चौपड़ा से उनके कार्यालय 788, विजयनगर व मोबाइल नम्बर 9425385116 पर संपर्क किया जा सकता है। 
 (श्री केएल चौपड़ा, कार्यालय 788, विजयनगर,  मोबाइल नम्बर 9425385116)


महाराजा अग्रसेन वार्ड के अंतर्गत विजय नगर कॉलोनी के शक्ति मंदिर में आयोजित बैठक में सुझाव देते प्रबुद्धजन।
 

 


महाराजा अग्रसेन वार्ड के अंतर्गत विजय नगर कॉलोनी में मीडिया एक्शन गु्रप के कार्यालय के शुभारंभ के बाद के पत्रिका कनेक्ट उद्देश्यो से अवगत कराते मैग के कोआर्डिनेटर।

No comments:

Post a Comment