पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी
-----------------------------------
‘चलो स्कूल’ अभियान
पहले दिन स्कूल से जोड़े 15 बच्चे
बूंदी के शाहीपुरा व अमरत्या गांव
बूंदी जिले में ‘चलो स्कूल’ अभियान के तहत सोमवार को नामांकन अभियान का आगाज हुआ। पहले ही दिन दो स्कूलों में 15 बच्चों को दाखिला दिलाया गया।
गुढ़ानाथावतान ग्राम पंचायत के राजस्व गांव शाहीपुरा के नीम तलाई मजरे के 9 बच्चों का नीम तलाई प्राथमिक स्कूल में प्रवेश कराया। इसी तरह, हिण्डोली उपखण्ड के अमरत्या गांव में ६ बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया गया। यह वे बच्चे थे, जिन्होंने पढ़ाई की उम्र होने के बावजूद स्कूल नहीं देखा था। स्कूल में दाखिला मिलने के बाद छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना। नीम तलाई मजरे में शेष रहे बच्चों के अभिभावकों के साथ भी समझाइश की गई। प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान गोबरीलाल मेघवाल, शिक्षक घनश्याम मेघवाल, वार्ड पंच राजू जोगी के साथ पत्रिका संवाददाताओं ने मिलकर समझाइश की। हालांकि अधिकतर अभिभावक अभी भी बच्चों को बकरियां चराने भेजने की बात कर रहे थे। समझाइश, सरकार की योजना और शिक्षा के महत्व के बारे में बताए जाने पर वे बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने को तैयार हुए हैं।
यहां भी शुरू हुए नामांकन
हिण्डोली तहसील के हिण्डोली व अमरत्या, नमाना क्षेत्र के श्यामु व लोइचा, उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडापोल नैनवां व बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनवां एवं दौलाड़ा ग्राम पंचायत के भैरूजी का बरड़ा में भी नामांकन अभियान शुरू किया है।
-----------------
नागेश शर्मा: कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी
No comments:
Post a Comment