Tuesday, 5 July 2011

Gwalior- Ward Members Meeting for change


पत्रिका कनेक्ट फोटो
हालात बदलने को तैयार लोग



वार्ड 16 - कांच मील कम्युनिटी हॉल के पास आयोजित बैठक में मौजूद वार्डवासी
वार्ड-16
न्यू कॉलोनी नम्बर तीन
प्रतिनिधि :
बलवीर शर्मा
संपर्क- 9039969404

सिटी रिपोर्टर ग्वालियर
न्यू कालोनी नंबर तीन क्वार्टर नंबर 18 (कांच मिल) पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता ब्रज किशोर वर्मा ने की। इस मौके पर क्षेत्र की समस्याओं के हल के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अतुल श्रीवास्तव, ओमभान सिंह राठौर, दिनेश तोमर, उमेश तोमर, राजा सेंगर, अशोक तिरटैया, राजेश भदौरिया, नरेंद्र तोमर, मनोज यादव, शैलेंद्र (शैलू) आदि
मौजूद थे।

वार्ड 12 - हजीरा स्थित सुभाष नगर के पत्रिका कनेक्ट में  भाग लेते लोग
वार्ड-12
सुभाष नगर हजीरा
प्रतिनिधि :
मनोज शर्मा
संपर्क- 9329004828
वार्ड 12 में आने वाले सुभाषनगर (हजीरा) स्थित आरएस कांवेंट स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक आरएस शर्मा ने की। बैठक में वार्ड की जन समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके निराकरण करवाने के लिए विचार किया गया।
इस अवसर पर मनोज शर्मा, गोपाल सिंह चौहान, धर्मेन्द्र राजपूत, मयंक सिंह, देवेश कुमार, विनोद सिंह राजपूत, नीरज राजपूत, अमन शर्मा, मनोज शर्मा, बृजेश, दीपक पाराशर, राज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पत्रिका कनेक्ट
लोगों को जोड़कर समस्याओं के हल निकालने का तंत्र।
उद्देश्य
स्थानीय विकास के मुद्दों की जागरूकता और समस्या निराकरण में वार्ड की आत्मनिर्भरता।
व्यवहार, सोच और कार्यपद्घति में लोकतांत्रिक शैली अपनाना।
बदलाव, पहल और सामुदायिक भागीदारी के लिए नवाचार करना।
मैदानी दखल के जरिए मसलों का उठाना, सुलझाना और व्यवस्था कायम करना।
मुद्दों और आमजन के हितों के लिए जन आंदोलनों की अगुवाई करना।
ऐसे होगा काम
पत्रिका कनेक्ट के ऑफिस पर एक ड्राप बॉक्स लगेगा। इसमें समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है।
ऑफिस में एक रजिस्टर भी रहेगा। इसमें लोगों के मुद्दों को सूचीबद्घ किया जाएगा।
जो भी मुद्दे आएंगे, उन्हें सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे।
हल नहीं होने पर क्षेत्र के लोग मिलकर अगली रणनीति तैयार करेंगे। 
 

No comments:

Post a Comment