अब अर्जुन, करण और राहुल
जाएंगे स्कूल
झूठे कप उठाने से की तौबा
पत्रिका कनेक्ट के तहत स्कूल में कराया नामांकन
कोटा। कई सालों से चाय की होटल पर झूठे कप उठाने वाले सात वर्षीय करण के लिए सोमवार का दिन बेहद खुशी का था। आज वह चाय के कप छोड़कर स्कूल गया और अपनी जिंदगी के सुनहरे सपने देखे।
पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के वार्ड २२ के प्रतिनिधि सुरेन्द्र राठौर की पहल पर सोमवार को शिक्षा के अधिकार के तहत करण का राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर में नामांकन करवाया। राठौर ने घोड़ा बस्ती में रहने वाले करण के बड़े भाई अर्जुन, को भी स्कूल जाने के लिए तैयार किया। अर्जुन का दूसरी कक्षा में दाखिला करवाया गया है। अर्जुन और करण के पिता का निधन हो चुका है। इसी बस्ती के राहुल का भी पहली कक्षा में नामांकन करवाया। राहुल के पिता चाय का ठेला लगाते हैं।
तीनों बच्चों का कहना है कि पढ़ाई कर वे अच्छे इंसान बनेंगे। कोटा में मीडिया एक्शन ग्रुप के सभी वार्डों के प्रतिनिधि स्कूलों से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
रणजीत सिंह सोलंकी,
कोर्डिनेटर- मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
मो.- 98290 38188
No comments:
Post a Comment