Wednesday 13 July 2011

Sawaimadhopur - 110 children get admission

‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान सवाईमाधोपुर 


मीडिया एक्शन ग्रुप के पत्रिका कनेक्ट कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे ‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान में 110 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
एक जुलाई को 38 बच्चों को मलारना डूंगर व खंडार में व सवाईमाधोपुर में निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया।
-4 जुलाई को सवाईमाधोपुर में 20 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया।
6 जुलाई को सवाईमाधोपुर में तीन व गंगापुर सिटी में चार व बामनवास में सात बच्चों को प्रवेश दिलाया।
7 जुलाई सवाईमाधोपुर में दो, बौंली में दस व चौथ का बरवाड़ा में छह को प्रवेश दिलाया।
8 जुलाई को बामवास में 11 बच्चों को प्रवेश दिया गया।
11 जुलाई सवाईमाधोपुर में तीन व बाटोदा में पांच विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। लोगों ने रैली निकाली।
12 जुलाई को सवाईमाधोपुर में एक विद्यार्थी को प्रवेश दिलाया।
प्रशासन हुआ गंभीर
इसके अलावा अभियान से प्रेरित होकर जिला मुख्यालय पर छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति गठित की गई, जो शिक्षा के अधिकार के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। इसके तहत शहर व बजरिया में नौ व दस जुलाई को जागरूकता शिविर लगाए गए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर अधिकारों की जानकारी ली। वहीं 11 जुलाई को अभिभावक आगे आए और अपने बच्चों को लेकर कलक्टर से मिलने कलक्टे्रट पहुंचे। वहां जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा अधिकार के तहत निजी स्कूलों में गरीब विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने की मांग की। निजी स्कूलों की मनमानी से भी अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच के आदेश दिए। सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को आदेश जारी कर निजी स्कूलों का सर्वे कर गरीब बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश की रिपोर्ट सात दिन में सौंपने के आदेश दिए।

धैर्यकुमार मिश्रा
जिला प्रभारी सवाईमाधोपुर
दिनांक- 12 जुलाई 2011
 

No comments:

Post a Comment