Wednesday, 13 July 2011

Kota - 230 enrolled in Kota division,

कोटा संभाग में पत्रिका कनेक्ट के मीडिया एक्शन ग्रुप के सौजन्य से अब तक 230 बच्चों को विद्यालय की राह दिखाई जा चुकी है। ये वे बच्चे हैं, जिन्हें कभी विद्यालय जाने की उम्मीद तक नहीं थी। इनमें सहरिया आदिवासी, गाडोलिया लुहार, दूरस्त गांव-ढाणी में बसे बच्चे, विद्यालय से पूरी तरह अनजान परिवारों (निरक्षर) के बच्चे शामिल हैं।

अब तक हुए नामांकन -
कोटा जिला - 25
बूंदी जिला - 80
बारां जिला - 85
झालावाड़ जिला - 40
-------------------------
कुल - 230 बच्चे
-------------------------

अभी कोटा संभाग के कई गांवों में पत्रिका संवाददाताओं के जरिए ऐसे बच्चों की तलाश जारी है, जिन तक कभी स्कूल की भी पहुंच नहीं रही।

No comments:

Post a Comment