Friday, 8 July 2011

Jhalawar- eight children got admission

पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, झालावाड़ (कोटा संभाग) 
‘चलो स्कूल’ अभियान
------------------------------------------
आठ बच्चों का नामांकन

रीछवा (झालावाड़)। पत्रिका कनेक्ट (मीडिया एक्शन ग्रुप) की ओर से चलाए जा रहे ‘चलो स्कूल’ अभियान में गुरुवार तक 8 बच्चों का नामांकन हुआ है।
स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैण्ड पर अनामांकित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवाया जा रहा है। यह अभियान एक जुलाई से प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसंत वर्मा, पत्रिका संवाददाता मो. इलियास खान, स्वयंसेवी संंगठन सर्वोदय शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष चम्पालाल कहार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को सीटीएस सर्वे में नामित बच्चों के घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। साथ ही 6 से 14 वर्ष तक के ड्रॉप आउट बालक-बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन करवाने की अपील की। इसके अलावा बुधवार को नामांकन रैली में भी ‘चलो स्कूल’ अभियान की जानकारी पत्रिका संवाददाता की ओर से ग्रामीणों को दी गई।

-------------------------------

मुकेश शर्मा,
कोर्डिनेटर, मीडिया एक्शन ग्रुप, झालावाड़।

No comments:

Post a Comment