Friday 8 July 2011

Bundi - Poor girls got admission

मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी (कोटा संभाग)
‘चलो स्कूल’ अभियान

बेटियों ने थामे बस्ते
12 वर्ष उम्र होने के बाद देखा स्कूल

नैनवां। ‘चलो स्कूल’ अभियान के तहत गुरुवार को बूंदी जिले नैनवां कस्बे के बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडापोल में कभी विद्यालय नहीं गई अनामांकित बालिकाओं सहित 23 बालिकाओं का विद्यालय में दाखिला कराया गया।
सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनवां के पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन ने पहली बार विद्यालय पहुंची बालिकाओं का तिलक कर स्वागत किया। उन्होंने बालिकाओं की कलाई पर डोरा बांधकर वर्षभर स्कूल से जुड़े रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी अपील की कि शिक्षा से वंचित बेटियों को स्कूल भेजें। संस्था प्रधान गायत्री शर्मा ने भी बालिकाओं का स्वागत किया। उन्होंने नामांकन अभियान में राजस्थान पत्रिका के सहयोग की प्रशंसा भी की। विद्यालय से जुड़ी 23 बालिकाओं में से पांच बालिकाएं ऐसी हैं जो 12 वर्ष की उम्र पाने के बाद स्कूल से जुड़ी हैं। विद्यालय छोडक़र गई एक बालिका को भी गुरुवार को प्रवेश दिलाया गया। संचालन राजस्थान पत्रिका नैनवां संवाददाता सूर्यनारायण शर्मा ने किया।
-----------------
नागेश शर्मा: कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी

No comments:

Post a Comment