Tuesday 12 July 2011

Indore - child of daily wage labourer get enrolled in saint joseph school

इंदौर - देहाड़ी मजदूर का बेटा प्रीतम अब पढ़ेगा सेंट जोसफ में  


शिक्षा के अधिकार को असल हक़दार तक पंहुचाने के लिए मीडिया एक्शन ग्रुप- मैग ने अन्य सामाजिक और मानवीय मुदो के साथ क्रञ्जश्व  पर काम शुरू किया रोजाना इस मुद्दे पर बहस और जागरूकता के लिए बैठकें की गई. ओम प्रकाश ने भी अखबार पढ़ा. वो रोज़ की ही तरह मजदूरी की जुगाड़ में चौक पर गया था जंहा खड़े खड़े मजदूरी के इंतज़ार में वो अखबार पढने लगा और उसकी नज़र एक खबर पर अटक गई जिसे पढ़ते ही एक उसकी आँखों में भी कुछ सपने जगमगाने लगे की शायद उसका बच्चा भी बड़े स्कूल में पढ़ सकेगा.
उसने रोजाना पत्रिका पढना शुरू कर दिया लेकिन केवल अखबार पढने से ये सपना पूरा नहीं हो सकता था वो ये सोच ही रहा था कि क्या किया जाये और अगले दिन पत्रिका ने मैग की हेल्प लाइन का नंबर दिया. ओम प्रकाश नागराज  को अपने नन्हे बेटे प्रीतम नागराज की ज़िन्दगी एक सपने को पूरा करने का रास्ता मिल गया.मैग सहयोगियों कि मदद से प्रीतम को शहर के बडे स्कूल सेंट जोसफ मै दाखिला मिल गया. पर इसके बाद उसकी किताबो और युनिफार्म आदि का बंदोबस्त भी करना था सो मीडिया एक्शन ग्रुप की पहल पर विमल पाटीदार जैसे संवेदनशील नागरिक ने बच्चो कि ये कठिनाई भी दूर कर दी.


No comments:

Post a Comment