Monday, 4 July 2011

Dungarpur- Every Child in School


स्कूल से जुड़ेगा हर बच्चा

दिनांक 04 जुलाई, 2011
 
- राजस्थान पत्रिका एवं मीडिया एक्शन ग्रुप के आह्वान पर हुई संस्था प्रधानों की बैठक
- संस्था प्रधानों ने लिया संकल्प
- आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान

शिक्षा के कानून अधिकार के तहत शिक्षा से वंचित अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए राजस्थान पत्रिका एवं मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से चलाए गए ‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान में शिक्षा महकमा भी कंधे से कंधा मिलाकर जी-जान से जुट गया है। पत्रिका के आह्वान पर सोमवार को ब्लॉक अंतर्गत समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों एवं केन्द्राध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें संस्था प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले शिक्षा से वंचित हर बच्चे को स्कूल से जोड़ शिक्षा के इस महायज्ञ में आहुतियां समर्पित करने का संकल्प लिया।


कार्यालय संवाददाता  डूंगरपुर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह दस बजे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोवर्धनलाल यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राजकीय एवं निजी विद्यालयों के करीब डेढ़ सौ से अधिक संस्थाप्रधान शामिल हुए। शिक्षा के इस महायज्ञ में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे इस मंशा से चलाए जा रहे इस महाअभियान को देख अधिकारियों ने विशेष कार्ययोजना तैयार की। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र पंचाल एवं शांतिलाल सेवक ने संस्थाप्रधानों को विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा से वंचित बच्चों के लक्ष्य आवंटित कर उन्हें हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

यह बनाई योजना
. विद्यालय में प्रतिदिन होने वाले नामांकन की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने सेक्टर ऑफिसर एवं सहायक सेक्टर ऑफिसर नियुक्त।
. नामांकन के मद्देनजर चार विशेष प्रपत्र तैयार
. संस्थाप्रधान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जागरुक संगठनों की बैठक लेकर अभियान की जानकारी देंगे
. संस्थाप्रधान नियमित समाचार-पत्र में अभियान से संबंधित जानकारियों पढ़कर अपडेट रहेंगे
. ब्लॉक कार्यालय में आरटीई, आओ पढ़ाएं, सबको पढ़ाएं अभियान की जानकारी के लिए कंट्रोल रुम स्थापित। इसका दूरभाष नम्बर 946 0115599 है।

सर्वश्रेष्ठ होंगे सम्मानित
बीईईओ यादव ने बताया कि अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्थाप्रधानों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक निजी एवं एक राजकीय संस्थाप्रधान को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मानित करने के प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

निजी लगाएंगे बोर्ड
बैठक में समस्त निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को आरटीई के तहत ढाई लाख रुपए तक सालाना आय वाले संस्थाप्रधानों को प्रथम कक्षा में निशुल्क प्रवेश देने के लिए पाबंद किया। अधिकारियों ने समस्त निजी संस्थाप्रधानों को विद्यालय के सूचना पट्ट पर विद्यालय में निशुल्क सीटों का विवरण नियमित लिखने के निर्देश दिए।

...वरन् मान्यता होगी तत्काल रद्द
अधिरियों ने कहा कि निजी विद्यालय में आवंटित निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए कोईभी संस्थाप्रधान किसी भी वर्ग के अभिभावक को मना नहीं करेगा। प्रवेश नहीं देने संबंधित शिकायत पर जांच होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर आरटीई के प्रावधानों के तहत इसी सत्र में मान्यता रद्द कर दी जाएगी।





वातावरण का निर्माण
. शिक्षा के इस महायज्ञ में पत्रिका की ओर से चलाया गया यह अभियान निसंदेह काबिले तारिफ है। इससे जिले में शैक्षिक वातावरण का निर्माण हो रहा है।
- बंशीलाल रोत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक

No comments:

Post a Comment