वार्ड 13 में पत्रिका कनेक्ट की शुरुआत
कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत शहर में मीडिया एक्शन ग्रुप के 15वें कार्यालय का आगाज बुधवार को वार्ड 13 में रंगबाड़ी रोड स्थित तेजाजी पार्क में हुआ। वार्ड के प्रबुद्धजनों ने पहली बार एक मंच पर आकर वार्ड के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार-विमर्श किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में वार्ड के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का कैसे समाधान हो, इसके बारे में चर्चा की। वार्ड में कम दबाव से पानी आने, नियमित सफाई नहीं होने, सफाईकर्मियों द्वारा सड़क पर कचरे के ढेर लगाने जैसी समस्याएं उठाई। बैठक में वार्ड के सतीश शर्मा, बाबूलाल राठौर, देवेन्द्र प्रजापति, कृष्णानंद शर्मा, रामदयाल राठौर, मनीष कुमावत आदि मौजूद थे।
रणजीत सिंह सोलंकी (रिपोर्टर),
कोर्डिनेटर,
मीडिया एक्शन ग्रुप (पत्रिका कनेक्ट)
कोटा (राजस्थान)
मो. 98290 38188

No comments:
Post a Comment