आवाज़ दो, हालात बदलो पत्रिका कनेक्ट अभियान आज से इंदौर में शुरू हो रहा है. शहर की नामी सामाजिक कार्यकर्ता पेरिन दाजी की अगुवाई में उदघाटन होगा. अस्सी वर्षीय दाजी सम्माननीय और सर्वमान्य कार्यकर्ता हैं उम्मीद है वार्ड अभियान के ज़रिये सामाजिक बदलाव के लिए संगठित पहल का बिगुल बजेगा...मीडिया अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी के लिए लोगों के हाथ मज़बूत और आवाज़ बुलन्द करने का बीड़ा उठा रहा है...
कोटा में वार्ड १२ से काम का आगाज़ आज से हो रहा है, १२ वार्डों के लिए चिह्नित किये धर्म-राजनीती से परे लोगों की टीम तैयार की गयी है. एक बैठक कल आयोजित की गयी जिसका नेत्रत्व स्थानीय संपादक ने किया. जिनकी पहचान मीडिया एक्शन ग्रुप - मैग के सदस्यों के तौर पर होगी और कमान भी मैग के हाथ.
अभियानका उद्देश्य है स्थानीय मुद्दों के प्रति जागरूकता, पहल, समस्या निराकरण में वार्ड की आत्मनिर्भरता, और अपना काम अपने हाथ. व्यवहार, सोच, कामकाज के तरीके में लोकतान्त्रिक सोच अपनाना.बदलाव, पहल और सामुदायिक भागीदारी के लिए नवाचार करना. ज़मीनी दखल कर मुद्दों को उठाना, सुलझाना, व्यवस्था कायम करना. आम जन के हित के लिए आन्दोलनों की अगुवाई करना. जनमुद्दों पर रायशुमारी करवाना....
भोपाल, जबलपुर, बांसवाडा, भीलवाडा ....में भी तैयारी ज़ोरों पर है...इसी हफ्ते हलचल सुनाई देगी
http://patrika.com/mag/Index.Html
www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com
email: in.mediaactiongroup@gmail.com
कोटा में वार्ड १२ से काम का आगाज़ आज से हो रहा है, १२ वार्डों के लिए चिह्नित किये धर्म-राजनीती से परे लोगों की टीम तैयार की गयी है. एक बैठक कल आयोजित की गयी जिसका नेत्रत्व स्थानीय संपादक ने किया. जिनकी पहचान मीडिया एक्शन ग्रुप - मैग के सदस्यों के तौर पर होगी और कमान भी मैग के हाथ.
अभियानका उद्देश्य है स्थानीय मुद्दों के प्रति जागरूकता, पहल, समस्या निराकरण में वार्ड की आत्मनिर्भरता, और अपना काम अपने हाथ. व्यवहार, सोच, कामकाज के तरीके में लोकतान्त्रिक सोच अपनाना.बदलाव, पहल और सामुदायिक भागीदारी के लिए नवाचार करना. ज़मीनी दखल कर मुद्दों को उठाना, सुलझाना, व्यवस्था कायम करना. आम जन के हित के लिए आन्दोलनों की अगुवाई करना. जनमुद्दों पर रायशुमारी करवाना....
भोपाल, जबलपुर, बांसवाडा, भीलवाडा ....में भी तैयारी ज़ोरों पर है...इसी हफ्ते हलचल सुनाई देगी
http://patrika.com/mag/Index.Html
www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com
email: in.mediaactiongroup@gmail.com
No comments:
Post a Comment