Saturday, 4 June 2011

10 steps in 3 days - MAG netwroks widens

कोटा - 3 दिन में 10 कदम  - मैग नेटवर्क विस्तार पर
कोटा में 3 दिन में 10 वार्ड की शुरुआत हो चुकी है, हर वार्ड की टीम अपने अपने  स्तर पर मुद्दे और कार्यक्रम निर्धारित करने में जुटी हैं, वार्ड टीम मीडिया एक्शन ग्रुप - मैग के प्रतिनिधि के तौर पर काम करेगी. जल्द ही सभी को पहचान पत्र दिए जायेंगे ताकि इस पहचान को ताकत भी मिले और प्रतिनिधित्व भी. 
कोटा में वार्ड कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी भी नज़र आने लगी है. वार्ड 20 में  योग शिविर के साथ ही पार्क में लोगों के जुड़ाव का सिलसिला आरम्भ हो गया है. जल्द ही नवाचार नज़र आएंगे.
राजस्थान पत्रिका, कोटा संस्करण के स्थानीय संपादक  राकेश गाँधी ने धुँआधार काम शुरू किया है, संपादकीय टीम को नेतृत्व के साथ ही वार्ड के कामकाज को अपनी फ़ौज के ज़रिये बेहतर अंजाम दिया है.

http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

email: in.mediaactiongroup@gmail.com
 

No comments:

Post a Comment