6 जून -वार्ड 19 व 20 में पत्रिका कनेक्ट कार्यालय शुरू
कोटा। वार्ड 19 व 20 में पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) का संयुक्त कार्यालय रविवार को दादाबाड़ी में ज्योति मंदिर के पास स्थित शिव पार्क में शुरू हुआ। वार्ड 19 के राजकुमार सक्सेना व वार्ड 20 के ए.के. जैन के नेतृत्व में मीडिया एक्शन ग्रुप का आगाज हुआ। इसमें दोनों वार्ड के प्रबुद्धजनों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक मंच पर आकर वार्ड की समस्याओं के बारे में खुलकर चर्चा की। इसमें वार्ड की सफाई व्यवस्था कैसे सुचारू हो, पार्क का बेहतर रखरखाव कैसे किया जाए। वार्ड के विकास के लिए क्या-क्या कार्य शुरू किए जा सकते हैं, आदि मसलों पर विचार-विमर्श हुआ। वार्ड के राधेश्याम खण्डेलवाल, अजय कासलीवाल, एस.पी. भार्गव, पुरुषोतम सहित कई प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
http://patrika.com/mag/Index.Html
www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com
email: in.mediaactiongroup@gmail.com
कोटा। वार्ड 19 व 20 में पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) का संयुक्त कार्यालय रविवार को दादाबाड़ी में ज्योति मंदिर के पास स्थित शिव पार्क में शुरू हुआ। वार्ड 19 के राजकुमार सक्सेना व वार्ड 20 के ए.के. जैन के नेतृत्व में मीडिया एक्शन ग्रुप का आगाज हुआ। इसमें दोनों वार्ड के प्रबुद्धजनों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक मंच पर आकर वार्ड की समस्याओं के बारे में खुलकर चर्चा की। इसमें वार्ड की सफाई व्यवस्था कैसे सुचारू हो, पार्क का बेहतर रखरखाव कैसे किया जाए। वार्ड के विकास के लिए क्या-क्या कार्य शुरू किए जा सकते हैं, आदि मसलों पर विचार-विमर्श हुआ। वार्ड के राधेश्याम खण्डेलवाल, अजय कासलीवाल, एस.पी. भार्गव, पुरुषोतम सहित कई प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
http://patrika.com/mag/Index.Html
www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com
email: in.mediaactiongroup@gmail.com
Projects like this are very helpful, knowledge providing and inspiration giving. Seeing the enthusiasm of participants in this 'Live Park' activity is very encouraging.
ReplyDelete