पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
‘चले स्कूल’ अभियान
------------------------------------------
छह बच्चों का नामांकन
कोटा। पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के वार्ड 22 के प्रतिनिधियों की पहल पर बुधवार को चार बालिकाओं से सहित छह बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया।
वार्ड में मीडिया एक्शन ग्रुप के प्रतिनिधि सुरेन्द्र राठौर ने घोड़ा बस्ती में जाकर शिक्षा से वंचित बच्चों के अभिभावकों से सपर्क किया तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। घोड़ा बस्ती निवासी संतोष भील अपनी तीनों बेटियों इन्द्रा, प्रिया और पूजा को स्कूल भेजने को तैयार हुआ। राठौर ने इसी बस्ती के लाडा लुहार व शोभा से भी सपर्क किया। उनकी एक बेटी सरोज व दो बेटे सुनील व अजम को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। लुहार दपती को शिक्षा का महत्व समझाया। इसके बाद वे भी तीनों बच्चों को स्कूल भेजने का तैयार हो गए। राठौर ने ‘शिक्षा के अधिकार’ के तहत छहों बच्चों का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रेतवाली में बुधवार को नामांकन करवाया। इसमें इन्द्रा का तीसरी, प्रिया का दूसरी व पूजा का पहली कक्षा में दाखिला करवाया। सरोज लुहार का तीसरी, सुनील का दूसरी व अजम का पहली कक्षा में नामांकन करवाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्र्रधानाध्यापक सोहनलाल शर्मा, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रेतवाली की प्रधानाध्यापिका शोभा राजपूत व प्रवेेश इंचार्ज कृष्णा भटनागर व श्रद्धा दुबे ने नामांकन की प्रकिया पूरी की।
-------------------------------
रणजीतसिंह सोलंकी,
कोर्डिनेटर, मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा। मो. 98290 38188
No comments:
Post a Comment