पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी
---------------------------------------
‘चलो स्कूल’ अभियान
जलेगी शिक्षा की ज्योत
बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का क्रम जारी
हिण्डोली। ‘चलो स्कूल’ अभियान के तहत मंगलवार को बूंदी जिले के हिण्डोली एवं अमरत्या गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में ड्रॉप आउट एक दर्जन बालकों को विद्यालय से जोड़ा गया। सुबह दस बजे आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा ने अभिभावकों से 6 से 14 वर्ष के सभी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोडऩे का आह्वान किया। इस दौरान पारस कुमार जैन ने बालकों को संकल्प दिलाया कि सालभर विद्यालय में बने रहेंगे।
संस्था प्रधान ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे। इससे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दस नए बालकों एवं पांच ड्राप ऑउट बालक बालिकाओं के तिलक लगाकर स्वागत किया। इसी प्रकार हिण्डोली में भी दो नए छात्रों का स्वागत किया गया।
उधर, दौलाड़ा पंचायत के गांव भैरू जी का बरड़ा में अभियान के तहत सोमवार को छह व मंगलवार को पांच बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया।
-------------------------
नागेश शर्मा : कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी
मो. 09828664616
No comments:
Post a Comment