Wednesday, 6 July 2011

Baran- 14 children get admission in school ...........


पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, बारां
-------------------------------------

चलो स्कूल’ अभियान
14 बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ा
 शाहाबाद। बारां जिले में ‘चलो स्कूल’ अभियान का आगाज मंगलवार को हुआ। आदिवासी अंचल शाहाबाद के शाहपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा से वंचित 14 सहरिया बच्चों को विधिवत प्रवेश दिलाया गया। पूर्व में इस गांव में सर्वे के दौरान शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं को चिह्नित करने के साथ उनके अभिभावकों को उन्हें विद्यालय से जोडऩे के लिए प्रेरित किया गया था।
आएगा बदलाव
इस मौके पर कार्यवाहक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण वर्मा ने कहा कि इस पहल से निश्चित रूप से बदलाव आएगा और यहां शिक्षा से प्रत्येक बच्चा जुड़ेगा। उन्होंने विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिकोइडिकोन की क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती विष्णु सक्सेना, समन्वयक सत्यनारायण शर्मा, विद्यालय स्टॉफ तथा अभिभावक मौजूद थे। पत्रिका संवाददाता ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
इनकी मदद
स्वयंसेवी संस्था सिकोईडिकोन के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यहां प्रत्येक परिवार का सर्वे किया गया था। इसमें 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित करने के बाद उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।
-------------------------
कुशाल चन्द्र वैष्णव : कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप, बारां
मो. 09784742316

No comments:

Post a Comment