Tuesday, 23 August 2011

Bhopal - MAG Volunteers in favour of scanner on judiciary under Lokpal bill


Gwaliar - MAG pledge for Development and support to Jan lokpal bill ..........

 पत्रिका कनेक्ट

24 जुलाई

स्थान
वार्ड-10 कोटेश्वर कालोनी
प्रतिनिधि :
परशुराम शर्मा
संपर्क- 8120068604

कोटेश्वर कालोनी में रविवार को गणमान्य लोगों की वार्ड दस के विकास एवं समस्याओं पर चर्चा हुई। लोगों ने समस्याओं के निदान के सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता मुरारी लाल यादव ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से परशुराम शर्मा, सुभम शर्मा, अवेधश, आकाश शर्मा, रमेश राजपूत, लता शर्मा, प्रीती शर्मा, पूनम प्रजापति, रामबाई किरार, मुल्लोबाई, पूजा गुर्जर, राजकुमारी, बादामी, रामबेटी, उषा शर्मा, शीला, गनेशी आदि मौजूद रहे।

अन्ना का समर्थन
२० अगस्त

ग्वालियर. जनलोकपाल बिल की पैरवी करने वाले अन्ना हजारे के समर्थन में पत्रिका कनेक्ट के तत्वावधान में वार्ड 47 में एक रैली निकली। यह रैली माधवगंज चौराहा से महाराज बाड़ा तक गई। रैली का नेतृत्व पत्रिका कनेक्ट के वार्ड 47 के प्रतिनिधि विकास जैन ने किया। रैली में रितु जैन, दिलीप यादव, सुरेश शिंदे, प्रवीण कुलश्रेष्ठ, श्रीकांत नामदेव, ज्ञानेन्द्र भार्गव, दीपक जैन, आकाश जैन आदि शामिल थे।

 
२२ अगस्त

जनलोकपाल बिल की पैरवी करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में पत्रिका कनेक्ट के तत्वावधान में वार्ड 41 में रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व पत्रिका कनेक्ट के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव ने किया। रैली में जीतू घुरैया, वीरू पाल, आकाश मित्तल, मुकेस कुशवाह, बैनी प्रसाद, शुभम श्रीवास्तव, अनिल राठौर, वीरेन्द्र राठौर आदि शामिल थे। रैली वार्ड 28 के प्रतिनिधि राकेश साहू के नेतृत्व में चौहान प्याऊ से थाटीपुर चौराहे तक निकाली गई।
रैली में प्रभुनाथ मिश्रा, शशांक जैन, ओमप्रकाश राजौरिया, अजय कोंगर, कपूर, दिनेश अग्रवाल, रमेश शाक्य आदि शामिल थे।

Indore - Eye Camp in Patrika Connect ward 18



मीडिया एक्शन ग्रुप द्वारा नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर





   चोइथ्रम नेत्रालय जिला  प्रशासन एवं जिला अन्धातव निवारण समिति के साथ निशुल्क नेत्र परीक्षण व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. लगभग सात लोगों का लेंस आपरेशन  अत्याधुनिक मशीनों से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किये गए | कई लोगों ने नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया वहीँ सभी मरीजों व उनके एक एक साथी के लिए भोजन की व्यवस्था आपरेशन स्थल पर निशुल्क की गई मरीजों को आपरेशन  स्थल तक ले जाने एवं शिविर स्थल तक वापस छोड़ने की व्यवस्था भी की गई| यह शिविर पत्रिका  कनेक्ट के वार्ड न 18 में आयोजित किया गया|  सुबह 8 से दोपहर १२ बजे तक नेत्र परीक्षण किया गया उसके पश्चात् एम्बुलेंस  द्वारा मरीजों को आपरेशन  हेतु चोइथ्रम हॉस्पिटल ले जाया गया .
मैग प्रतिनिधि श्री आनंद कुमार गायकवाड ने सारी व्यवस्थाएं की ...........

Sunday, 21 August 2011

Kuchaman City - Enrolment Decline in Government Schools; Discrimination against Children on Independence Day;





We are there on internation forum- see link of our work

http://www.comminit.com/?q=democracy-governance/node/311366

Karauli- Parika Connect offers platform for Career Guidance, Registration for Educated Unemployed

MAG and District Employment Office to organize Career Guidance, Counseling and Registration Camp. The government schemes for employment opportunities will also be shared. 

करौली  पत्रिका कनेक्ट  के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप  व जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २३ अगस्त को यहां बरखत  बाग स्थित मौलाना आजाद चिल्ड्रन सैकण्डरी विद्यालय में शिक्षित बेरोजगारों के लिए विशेष पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी उमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि अल्पसंख्यक बेरोजगार आशार्थियों के लिए आयोजित इस विशेष शिविर में पंजीयन के साथ अक्षत कौशल योजना एवं अन्य व्यावसायिक  गतिविधियों का मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उन्होंने बेरोजगार आशार्थियों से पंजीयनके लिए मूल दस्तावेज भी साथ लेकर आने को कहा है। इस मौके पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर रोजगार के लिए भी सार्थक प्रयास किये  जाएंगे।

Doongarpur- Education Campaign supports Poor Girls through Citizen Support

Aao Padhayein, Sabko Badhayein.....People Connect to Support 50 Poor Girls: Poor Girls get education material/ accessories, the needy get the fee support, 8 meritorious girls get scholarship.. Patrika announces scholarship of Rs10,000 for merit holders in class 10th and 12th. 
MMB group emerge as big support for education of the deprives and adopts two classrooms for maintenance, MP Tarachand Bhagora present as guest, District Education Officer, representatives of political parties and civil society also endorsed the cause.

Leader Opposition ( city council)commits 50 bagful cement and one truck sea soil for repair of the school.


शिक्षा को मिला महासम्बल

- निर्धन बच्चों को मिली शिक्षण सामग्री
- जरुरतमंद बच्चों को मिला शिक्षण शुल्क
- प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन
- एमएमबी ग्रुप बना भामाशाह
- आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान

कार्यालय संवाददाता  डूंगरपुर
झुग्गी झौपडिय़ों में रहने वाली कई बालिकाएं शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ तो गई। पर, तंग माली हालात के कारण वे नहीं तो शिक्षण सामग्री का खर्च उठाने में सक्षम थी और नहीं स्कूल की फीस देने में। ऐसी ही निर्धन एवं जरुरतमंद कई बालिकाओं को शिक्षा का महासम्बलन देने का राजस्थान पत्रिका ने बीड़ा उठाया।
पत्रिका एवं मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से शिक्षा के कानून अधिकार के तहत चलाए जा रहे आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान के तहत शहर के प्राचीन राजकीय देवेन्द्र कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एमएमबी ग्रुप के सहयोग से शिक्षा का महासम्बलन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ताराचन्द भगोरा थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डेण्डोर ने की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता पूनमचंद लबाना, ग्रुप के सदर नूरमोहम्मद मकरानी, राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष नानूराम माली, पूर्व पार्षद माया सुथार थे। स्वागत प्रधानाचार्य अर्चना भट्ट ने किया। संचालन वंदना सोलोमन ने किया।

इनको मिला सम्बल
कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की निर्धन परिवारों की 50 बालिकाओं को चार-चार नोटबुक के सेट भेंट किए गए। अत्यंत निर्धन परिवार की मेघा श्रीमाल, शबाना  मकराना, कल्पना दरोगा, सैय्यद आफरिन बानू, नमीरा मलिक एवं निकिया को स्कूल फीस का पुनर्भरण किया गया। साथ ही गत शैक्षणिक सत्र की विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाली आठ छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

पत्रिका और ग्रुप की अनूठी पहल

मुख्य अतिथि भगोरा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों के साथ अब शैक्षिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित भी कर रहा है। निश्चित ही पत्रिका की यह पहल वागड़ में मील का पत्थर साबित होगी। अध्यक्ष डिण्डोर ने कहा कि एमएमबी ग्रुप एवं पत्रिका ने शिक्षा विभाग को मजबूत सम्बलन देकर पुनीत कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि लबाना ने कहा कि निर्धन परिवार की इन बालिकाओं को सम्बलन की दरकार थी। ऐसे में ग्रुप एवं पत्रिका का योगदान यह ताउम्र नहीं भूलेगा ।

पत्रिका बना सेतू
प्रधानाचार्य भट्ट ने विद्यालय भवन के काफी जर्जरहाल होने तथा विद्यालय परिसर के आसपास झाड़-झंकार फैलने की समस्या बताई। इस पर कार्यक्रम के दौरान ही प्रतिपक्ष नेता ने मरम्मत के लिए 50 बोरी सीमेंट एवं एक ट्रक रेती देने की घोषणा की। वहीं, सांसद ने नगरपालिका अधिकारियों को फोन किया। इस पर तुरंत नरगपालिका से दल पहुंचा और जल्द ही सफाई करवाने का आश्वासन दिया।

मेरिट में आओं, इनाम पाओं
कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं की राज्य वरीयता सूची में देवेन्द्र विद्यालय की बालिकाओं के स्थान बनाने पर भामाशाह के सहयोग से राजस्थान पत्रिका की ओर से दस हजार एक रुपए देने की घोषणा की गई।

लोकार्पण और सम्मान
एमएमबी ग्रुप की ओर से गोद लिए गए दो कक्षा-कक्षों का भी अतिथियों ने लोकार्पण किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सांसद, प्रतिपक्ष नेता एवं मकरानी का अभिनन्दन किया गया। साथ ही ग्रुप ने भी सांसद को शॉल ओढ़ा प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

ये भी थे उपस्थित
कार्यक्रम में हांजी रियाजुल कुरैशी, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक मनोज शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य गायत्री देवी शर्मा, अशोक जोशी, भारतेन्द्र पण्ड्या, रामसिंह, हिरुषा शाह, शारदा गहलोत भी शामिल हुए।

Jabalpur- Freedom from Corruption: My Story, My Voice


INDORE- FREEDOM FROM CORRUPTION: MY STORY, MY VOICE

MAG representatives of Patrika Connect, pledge to ward off corruption by taking up development work and strengthen democracy by remaining honest. People realize that Patrika Connect is a better platform than joining a party, as it is forum committed to development beyond caste, religion and politics. The muslim citizens representing MAG reveal that they have been praying to see India free from Corruption in this Ramzan month.

भ्रष्टाचार  के  खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए पत्रिका कनेक्ट के प्रतिनिधि वार्ड के नागरिकों के साथ राजबाड़ा छत्री पर एकत्र हुए.  पत्रिका कनेक्ट के माध्यम से ये प्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में जनता को साथ लेकर वार्ड के विकास के साथ अन्य सामाजिक मुद्दों पर कार्य  कर रहे है. आज भ्रष्टाचार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया जिसमे विशाल पाटीदार , जीतेन्द्र नवरे ,गोविन्द गंगोरे , शरीफ खान , अलोक जैन , मनीष पाटीदार , आनंद कुमार , सिधिक खान , वसिम नियाजी , विशाल पोरवाल , शरीफ खान , अभिषेक मिश्र शामिल हुए 
गीतों और नारों के माध्यम से भ्रष्टाचार का विरोध किया गया. 
गोविद ने कहा पत्रिका कनेक्ट के जरिये भी कही न कही हम विकास का कार्य करते हुए हम भ्रष्ट प्रणाली के खिलाफ ही काम कर रहे हैं . जिंतेंद्र का कहना था हम लगातार इस प्रयास रहना चाहिए  भ्रष्टाचार हमारे शिष्टाचार में शामिल न हो . वासिम और शरीफ ने बताया कि हम इस रमजान में खुदा से यही दुआ कर रहे हैं कि वतन को जल्द से जल्द भ्रष्टाचार से निजात मिले .  दिल्ली में संसद भवन में कार्य कर चुके आनंद कुमार हैं ने बताया कि मैंने भ्रष्टाचार रूपी दानव को नजदीक से देखा है तब से ही मन मन में समाज सेवा का कार्य करना चकता था लेकिन किसी राजनितिक ग्रुप के साथ जुड़ना भी नहीं. आज पत्रिका कनेक्ट के जरिये ये संभव हो पाया है और हम सभी मुद्दों  के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए भी संभव प्रयास करेंगे . सभी प्रतिनिधियों ने कहा एक साथ संगठित होना ही किसी भी समस्या के निदान का आधा कार्य पूरा करने जैसा और आज जब भ्रष्टाचार  के  खिलाफ जब सभी प्रतिनिधि साथ हुए हैं तो हमारी आवाज़ और भी बुलंद हो गई .

Friday, 19 August 2011

Bhopal - Move for change ...............


Dungarpur - Dresses and school material distributed by Pensioner Society to poor children

शिक्षा को मिला संबल
- निर्धन बच्चों को मिली गणवेश
- राजस्थान पेंशनर समाज बना भामाशाह

- आओ पढ़ाए, सबको बढाएं अभियान

कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर
शिक्षा की डगर पर चलने की उनकी ललक इतनी थी कि तन पर फटे-चिथड़े कपड़ों की परवाह किए बगैर वे धूप-गर्मी और वर्षा सब-कुछ सहन करने के बावजूद रोज स्कूल आते। इन बच्चों को किसी मजबूत सबलन की आवश्यकता थी। ऐसे में शिक्षा के प्रति समर्पित इन बच्चों के लिए राजस्थान पत्रिका के आह्वान पर राजस्थान पेंशनर समाज ने गुरुवार को बच्चों को गोद लिया और उन्हें हाथों-हाथ गणवेश बांटे।
राजस्थान पत्रिका और मीडिया एक्शन ग्रुप के आओं पढ़ाए, सबकों बढ़ाए अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर में अत्यंत निर्धन परिवारों के एक साथ 15 बच्चों को पेंशनर समाज की ओर से गणवेश बांटी गई। कार्यक्रम में समाज के प्रदेश प्रतिनिधि भुवनेश्वर चौबीसा, जिलाध्यक्ष नानूराम माली, नगर अध्यक्ष विमलप्रकाश चौबीसा, सुरेशचन्द्र टेलर, ठाकुरदास माखिजा, विश्वकृष्ण द्विवेदी, गंगेश्वर उपाध्याय, कालूसिंह, रामेश्वर सोमपुरा एवं रामलाल पाटीदार सहित निर्मला श्रीमाल, कोकिला साद, राहिला खान, चन्द्रलेखा चौबीसा शामिल हुए। संचालन अध्यापिका स्वाति शुक्ला ने किया। आभार प्रधानाध्यापक दिनेशचन्द्र चौबीसा ने व्यक्त किया।

पत्रिका की पहल अनूठी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पेंशनर चौबीसा ने कहा कि पत्रिका की यह पहल अनूठी है। इससे शिक्षा को सम्बलन मिला है। जिलाध्यक्ष माली ने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है। जनजाति बहुल के इस पिछड़े जिले में पहले पत्रिका की और से बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे की मुहिम शुरू की गई और अब यह सम्बलन साधुवाद का पात्र है। नगर अध्यक्ष चौबीसा ने कहा कि पेंशनर समाज सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है। समाज आगे भी शैक्षिक जागृति के लिए प्रयासरत रहेगा।

Karauli - Media Action Group's Health activities






Jabalpur - MAG Against Corruption



Indore -Worship to be honest and act responsibly for all people .......

 ऐ खुदा अपने बन्दों को नेकी से अपने काम करने की तोफिक अता फरमा ..... आमीन 
 रमज़ान  माह  मे रोज़ा अफ्तारी के वक्त वार्ड न 15 के बाशिदों ने वतन  में अमन चैन की दुआ मांगी और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सबसे पहले खुद दामन थामने का वादा किया साथ ही अपने अपने अनुभव भी बताये पत्रिका कनेक्ट के इस आयोजन में वार्ड पार्षद जनाब अनवर कादरी  भी आये उन्होंने कहा की इस पाक माह में यह आयोजन ऐसा लग रहा है मानो खुदा का फरमान हो  जिसमें  वह अपने बन्दों को सही राह पर चलने की बात कह रहे हैं वार्ड पार्षद वक्त की कमी के चलते वे इफ्तारी  में  तो शामिल नहीं हो सके लेकिन पत्रिका कनेक्ट के हर काम के लिए साथ देने का वायदा किया |

 जनाब रईस खान ने बताया की भ्रष्टाचार के चलते उन्होंने  तीन साल पहले अपना काम छोड़ दिया, 
 उन्होंने बताया की वो अपने जीवनयापन के लिए ऑटो चलाया करते थे सुबह से शाम तक भरपूर मेहनत के बाद वो अपने घर की और घरवालों की जरूरतें पूरी कर पाते थे | क्योंकि एक ट्रैफिक पुलिस थानेदार के भ्रष्टाचारी रवैये ने उन्हें और  उनके   जैसे कई रिक्शा चालकों को परेशान कर रखा था , सारे कागज़ात पूरे होने के बावजूद उसे रोज़ का 100-50 रुपया देना ही पड़ता था न देने की बात करने पर उसका जवाब होता था अगर पैसा  नहीं दिया तो इससे ज्यादा का चालान काट दूंगा और यह कहने पर की हमारे तो सारे कागज़ात पूरे हैं  फिर कैसा चालान ? इस पर उसका कहना होता था  की यातायात के इतने  सारे  नियम कायदे हैं  की  मैं शो रूम से निकली गाड़ी का भी चालान बना सकता हूँ इस सब की शिकायत जब उसके वरिष्ठ अधिकारी से की तो उसने भी मामले को टाल देने की सलाह दी| 
इसके बारे में जब उस थानेदार को पता चला तो आये दिन रईस भाई को परेशान करने लगा आखिर कार रईस भाई ने ये काम छोड़ दिया |
............................................................................................................
 वहीँ शाहीन परवेज़ ने बतया की उन्हें नगर निगम के चपरासी ने किस तरह रिशवत देने के लिए मजबूर किया जब वे अपनी दुकान का  लाइसेंस  बनवाने गए, इसे ईमानदारी से बनवाने के इरादे के कारण उनके ४ से ५ दिन ख़राब हो गए जब इसके लिए उन्होंने पैसा  किया तो काम 1 दिन में  हो गया|
इकबाल शेख और इरशाद अहमद ने बताया हम दोनों ही लोगो को बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी वर्ना जाने कितने दिनों तक हमारे घरों में अँधेरा छाया रहता ..................................

Indore - Media Action Group against corruption

वार्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे 
 

वार्ड न 43 में सभी ने सवतंत्रता दिवस पर यह प्राण लिया की वे कम से कम अपने वार्ड को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की कोशिश करेंगे वार्ड वेसे तो बहुत बड़ा है लेकिन जंहा भी हो सकेगा इस के लिए प्रयास करेगे ..............................................................................................

श्री ओझा ने बताया हमारे पड़ोसियों के बिच में किन्ही बातों को लेकर विवाद हो गया था चूँकि दोनों से ही अच्छे  सम्बन्ध थे सो वे बिच बचाव के लिए पहुच गए उन्हें जाता देख बेटा भी चला गया विवाद बढ़ने लगा तो पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने उनके बेटे को भी पकड़ लिया बहुत समझाने पर भी वे नहीं मने ठाणे पर पहुच कर उन्होंने पड़ोसियों को तो अलग कर दिया और ओझा जी से उनके  बेटे को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी कांस्टेबल ने 500 रूपये लिए और तब छोड़ा तब से ओझा जी कभी किसी झगडे में नहीं पड़ते लेकिन यह मानते हैं की इसकी वजह बिच बचाव करना नहीं  था
बल्कि असली वजह  भ्रष्टाचार है  
 श्रीमति सरला देवी ने बताया की गर्मियों के अवकाश  मे कानपूर जाने के लिए ट्रेन में बेठी उन्होंने अपने 8 साल के बेटे का टिकिट नहीं लिया परन्तु उनका और उनके भाई का रिजर्वेसन था इसके वावजूद भी उन्हें टी सी के मांगने पर २०० देने ही पड़े तब आराम से सफ़र पूरा हुआ...............

Thursday, 18 August 2011

Jabalpur - Patrika connect , People came forward to self help


Indore - RTE News ..........

Karauli - RTE News .....


Sawaimadhopur - Freedom from corruption my struggle and my voice


Indore - A single honest person can take the initiative to end corruption


एक अकेला ईमानदार व्यक्ति भी भ्रष्टाचार के खात्मे की पहल कर सकता


प्रह्लाद दास लड्ढा, 78 वर्षीय प्रेरणा हैं, युवा पीढ़ी के लिए, सारे समाज के लिए ! इंदौर शहर के गुमाश्ता नगर रहवासी संघ को, राष्ट्रीय स्तर पर, सर्वोत्तम क्रियाशील संस्था की तरह पुरुष्कृत किया गया, और इसके सूत्रधार हैं, गुमाश्ता नगर के ही वर्तमान निवासी, प्रह्लाद दास लड्ढा, जो कि इस कालोनी की नींव भी हैं, ईमारत भी, आसमान भी ! न केवल कालोनी का विकास, रखरखाव और सार्वजनिक व्यवस्थाओं का सफल संचालन, बल्कि सारे रहवासियों को एक वृहद् परिवार कि तरह जोड़कर रखने में, लड्ढा जी, परिवार के मुखिया कि भूमिका, बड़े सौजन्य से निभा रहे हैं ! सड़क पर कोई दुर्घटना हो, किसी के घर में कोई बीमार हो, पारिवारिक विवाद हो या कि घरेलू समस्या, यहाँ सब कुछ जैसे मुखिया का पारिवारिक मामला होता है ! सहकारिता का नाम सुनते ही, आज जहाँ भ्रष्टाचार के गुबार आँखों में छा जाते हैं, ऐसी मिसाल, उम्मीद के सूरज को जलाये रखती है !

जयंती लाल भंडारी ( शिक्षाविद, अर्थशास्त्री ) : लड्ढा जी, अपने आप को भूलकर भी, जिस तरह से सार्वजानिक कामों में लगे रहते हैं, वो एक मिसाल है, सहकारिता के दुसरे क्षेत्रों में भी, इस परिवार को, एक सलाहकार संस्था कि तरह लेना चाहिए !

बसंत खटौड़ ( व्यवसायी ) : इनकी सकारात्मक सोच, इनकी सामर्थ्य है, कालोनी का विकास तो दूसरी जगहों पर भी अच्छी तरह हो जाता है, लेकिन बाद में रखरखाव और संचालन में लड्ढा जी ने राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम की है !
प्रेम गुप्ता ( बैंक मैनेजर) : लड्ढा जी का समर्पण और स्वामित्व लेकर काम करने का तरीका इनकी सफलता का राज़ है, सेवाभाव जैसे इनके खून में है, इनको सेवा में ही आनंद मिलता है !

हंसराज जैन (मंत्री, क्लाथ मार्केट संघ ) : लोग, गुमाश्ता नगर को लड्ढा जी की कालोनी कहते हैं, और लड्ढा जी पूरी कालोनी को ही अपना परिवार समझते हैं !

आलोक जैन :आज जंहा हर तरफ भ्रष्टाचार और नकारात्मक गतिविधियों ने पाव पसार रखे वन्ही प्रह्लाद जी  एक ऐसे व्यति हैं जिनोहने न केवल अकेले दम पर एक पूरी कालोनी के विकास की बागडोर संभाली बल्कि  अपने परिवार को भी समाज कार्य में लगाया बल्कि उनके जीवन मे कई ऐसे मोके भी आये जब उन्हें रिश्वत ले कर समाज कार्यों  से दूर करने की कोशिश की गई लकिन वे फ्हिर भी पीछे नहीं हटे और उनका यह होसला  आज भी कायम है.

बाबू लाल पाटोदी :प्रह्लाद से मेरी दोस्ती बहुत पुराणी है मे उससे तब से जनता जब इन्होने अपना व्यापार शुरू व्यापार ज़माने के लिए भी कई बार ऐसी स्तिथि बनी की रिश्वत देना और भ्रष्टाचार का साथ देना जरुरी था अपने हित के लिए लकिन फ्हिर भी न्होंने कभी भ्र्श्ताकार के आगे घुटने नहीं टिकाये और बल्कि उन्होंने अपने शेत्र मे मुकुट गार्डेन के नाम से एक गार्डेन त्येयार किया जिससे आने वाली साडी आय का उपयोग केवलम समाज  कार्यों के लिए किया जाता है साथ ही सभी लोगों के लिए आय का सारा लेखा जोखा देखने परखने की स्वतंत्रता भी है यह  इमानदार और निष्ठावान व्यति हमारे समाज के लिए उदाहरण नहीं है ?

Wednesday, 17 August 2011

Indore - Corruption

भ्रष्टाचार का कचरा

भ्रष्टाचार से आज़ादी: मेरी कहानी, मेरी ज़ुबानी    
 कार्यक्रम के तहत वार्ड न १९ के नागरिकों ने  अपने अपने अनुभव बताये
सभी  नागरिकों ने बताया की इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या गंदगी है और इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है इसी के चलते पहल श्री राजेंद्र पाल जी ने पार्षद से लेकर कई अधिकारियों तक बात की पर नतीजा नहीं निकला तब उन्हें म.प्र. शासन द्वारा संचालित शिकायत के लिए शुरू किये गए भोपाल काल सेंटर का पता चला सो उन्होंने १५५३४३ पर अपने वार्ड की शिकायत दर्ज करवाई बहुत मशकत के बाद कार्यवाही के तोर पर स्थानीय स्वीपरों को भेजा गया येह ये बताना जरुरी है की इस शेत्र मे एक हरिजन बस्ती है जंहा रहने वाले लोग मुख्य रूप से सरकारी सफाई  कर्मचारी है वार्ड के लोगों ने बताया की यहाँ के लिए जिन सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है वे लोग दादागिरी करते है और कुछ कहने पर हरिजन ठाणे में रिपोर्ट करने की धमकी देते हैं इससी के चलते अजब शिकायत पर सफाई कर्मचरियों को भेजा गया तो उन्होंने बिना कार्य किये ही शिकायत पूरी होने के हस्ताक्षर करने के लिए लोगों को बाध्य किया उनके इनकार करने खुद ही जाली हस्ताक्षर कर दिए नागरिकों ने फ्हिर से काल सेण्टर पर काल किया तब बात सफाई दरोगा तक पहुची उसने भी अनुचित वह्वार करते हुए खाना पूर्ति कर दी और कहा की यदि सफाई करवाना है तो पैसा देना पड़ेगा वर्ना ऐसे ही रहो सीधे तोर पर सफाई कर्मचारियों ने जिस कार्य के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है उस्सी के लिए रिश्वत मांगी
इस समस्या के लिए अब मिडिया एक्शन ग्रुप ने बीड़ा उठाया है

वन्ही रामू पटेल गी ने बाते किस तरह उनसे सरकारी अस्पताल मे रिश्वत मांगी गई जब वे अपने पिता को म.य.हॉस्पिटल में बहती करवाने गए तो साडी कार्यवाही पूरी करने के वावजूद  उनसे चपरासी ने १००० रूपये लेने के बाद ही गंरल वार्ड मे पलग अलोट किया

श्री साहू के घर के बिजली के बिल की नियात तिथि से पहले ही विद्युत् विभाग के लोग बिजली काटने पहुच गए जब कहा की  नियत तिथि तो दूर है तो बोले या तो २०० रूपये दो वर्ना हम बिजली काटने आये है तो ये काम कर के ही जयींगे और बाकी हम कुछ नहीं जानते
इस प्रकार लोगो ने अनुभव बताये साथ ही यह भी तय किया की अब वे इस भ्रष्टाचार की प्रथा को ख़त्म करने के लिए जो हो सके करेंगे ...........................................................................

Friday, 12 August 2011

Indore - young spirit defeated death and corruption

युवा हौसलों ने मौत और भ्रष्टाचार को दी मात
 
7 बरस के बादल को  कई  दिनों से सर दर्द ने परेशान कर रखा था | इलाज तो हो रहा था पर कुछ नतीजा नहीं निकल रहा था |आर्थिक तंगी से जूझ रहे  दिनेश सोंघरा जो ठीक से बोल नहीं पाते, किसी तरह  अपने लाडले को शहर के बड़े डाक्टर को दिखया तो  जाँच के बाद पता चला  बादल को ब्रेन ट्यूमर है | हिम्मत न हारते हुए न्यू पंचशील कालोनी मूसाखेड़ी निवासी दिनेश सोंघरा ने अपने पास रखी एक मात्र सम्पति अपने प्लाट को बेच दिया | दिनेश ने अपने जिगर के टुकड़े के लिए रिश्तेदारों का दरवाजा भी  खटखटाया पर कंही भी बात नहीं  बनी, तभी  उन्होंने मूसाखेड़ी के ही मीडिया  एक्शन  ग्रुप से जुड़े युवा साथियों से बात की | समूह के प्रमुख सदस्य विनोद खराटे ने अपने सारे साथियों (सचिन,आश्विन ,प्रदीप, प्रमोद , राहुल दीपक, गौतम , व अन्य )से इस बारे में  बात की | सब ने  वार्ड ५० के पार्षद व विधायक से मदद मांगी लेकिन कोई हल नहीं निकला | कलेक्टर ने  बच्चे अथवा उसके पिता का  बीपीएल कार्ड बनवाने की सलाह दी तो वहां भ्रष्टाचार के दानव ने कदम कदम पर कांटे बिछा दिए  | समय कम था इसलिए किसी  चपरासी को रिश्वत दी, तो किसी बाबू को समझा बुझा कर फाइल आगे खिसकवाई  और  आखिरकार बीपीएल कार्ड बनवा ही लिया | उसे  लेकर जब  वे शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल गए तो  यहाँ   इलाज की असमर्थता जताते हुए बादल को  बॉम्बे  हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया | यह नगर का सबसे बड़ा अस्पताल था, और खर्चीला भी |
 एक बार फिर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह से मिले | केस के बारे मे तो बताया ही, साथ ही  बाबुओं और चपरासियों की  रिश्वतखोरी के बारे में  भी बताया | कलेक्टर साहब ने तुरंत बच्चे की कोटेशन फाइल बनाने को कहा और  थोड़ी  मशक्क़त  के बाद इलाज का पैसा सेन्क्शन  हो गया | लास्ट स्टेज पर पंहुचने से पहले 1.5 लाख देकर बॉम्बे हॉस्पिटल में बादल  का सफल ऑपरेशन हो गया | अब बादल पूरी तरह स्वस्थ है और जीवन उमंग से भरा है |