पत्रिका बनी शिक्षा का सहारा 1 जुलाई 2011
मैग प्रतिनिधियों ने 30 बच्चों को दिलाया स्कूलों में प्रवेश
मैग प्रतिनिधियों ने 30 बच्चों को दिलाया स्कूलों में प्रवेश
कार्यालय संवाददाता करौली
शिक्षा से वंचितों को स्कूल पहुंचाने के शिक्षा विभाग के अभियान में कदम से कदम मिलाते हुए राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप नामांकन अभियान के पहले ही दिन शुक्रवार को जिले भर में बडी संख्या में बच्चों को स्कूल पहुंचाया। करौली व हिण्डौनसिटी में मीडिया एक्शन ग्रुप के प्रतिनिधियों ने गली-मोहल्लों व कच्ची बस्तियों के 30 बच्चों को सरकारी व निजी स्कूलों में दाखिला कराया। करौली में मैग प्रतिनिधियों ने पार्षद मुकेश जैन के साथ 14 बच्चों को बडा बाजार स्थित राजकीय बापू प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया। इस मौके पर हुए पत्रिका कनेक्ट के बैनर तले हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सीताराम जांगिड ने नवागंतुक बच्चों का तिलक लगा माला पहनाकर पुस्तक देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने साबित कर दिया कि सामाजिक सरोकार समूह की पहल अनुकरणीय है। पत्रिका ने जनहित में शिक्षा के लिए जो नेटवर्क तैयार किया है उसे देखते हुए जिला नामांकन के लक्ष्यों को हासिल करने में पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी रामकैलाश मीणा व सर्व शिक्षा अभियान के नामांकन प्रभारी अशोक शर्मा ने शिक्षा के अधिकार कानून के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के प्रतिनिधियों के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। इससे पहले मैग प्रतिनिधि पार्षद जैन के अलावा अशोक वर्मा, कुलदीप पाठक, पालिकाध्यक्ष बद्री माली, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया।
... और छलके आंसू
मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले हरिजन बस्ती निवासी कैलाश के पौते शिवा को जैसे ही स्कूल में प्रवेश मिला, उसके आंखों से आंसू ढुलक गए। मैग प्रतिनिधियों की पहल से पहले दिन संजीव, नेहा, पवन कुमार, घनश्याम सकवार, कुणाल वर्मा, शिवा कुमार, कृष्णा हरिजन, एकता जाटव, भूमि बाई, अरविन्द, अमन, अरमान, मनोज तथा भावना का नामांकन कराया गया।
हिण्डौन सिटी. पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में यहां चल रहे स्कूल चलो अभियान में शुक्रवार को शहर में अनामांकित १६ बच्चों को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से जोड़ा गया। मैग प्रतिनिधियों ने घर-घर सम्पर्क कर उनके अभिभावकों को आरटीई कानून की जानकारी दी। अभियान के तहत चन्द्रा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मोहन नगर निवासी यश कुमार पुत्र प्रमोद चंद एवं बजाजो की धर्मशाला के पास रहने वाली तनिशा गुप्ता पुत्री मुकेश कुमार का नि:शुल्क प्रवेश करवाया गया। वहीं निर्मल हैप्पी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा एक में अनामांकित आसीफ अहमद मोनिका मीणा, राजिया बानो,एवं विष्णु सोलंकी को प्रवेश दिलाया। वहीं कक्षा दो में गौरव मीणा, काजल चौधरी, मोनिका वर्मा, रामहरी गुर्जर , समीर सिंह का दाखिला करवाया गया। वहीं गांधी एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्कार पुत्र सुमन सेन का दाखिला करवाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू पाण्डे एवं ज्योति पाण्डे के सहयोग से विनीता सपना पुत्री लक्ष्मण महावर, मनीषा, सलोनी पुत्री राजेन्द्र गुर्जर एवं जोगेश्वर पुत्र दयाराम सैनी का नामांकन करवाया गया। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई।
-सुनील जैन करौली
शिक्षा से वंचितों को स्कूल पहुंचाने के शिक्षा विभाग के अभियान में कदम से कदम मिलाते हुए राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप नामांकन अभियान के पहले ही दिन शुक्रवार को जिले भर में बडी संख्या में बच्चों को स्कूल पहुंचाया। करौली व हिण्डौनसिटी में मीडिया एक्शन ग्रुप के प्रतिनिधियों ने गली-मोहल्लों व कच्ची बस्तियों के 30 बच्चों को सरकारी व निजी स्कूलों में दाखिला कराया। करौली में मैग प्रतिनिधियों ने पार्षद मुकेश जैन के साथ 14 बच्चों को बडा बाजार स्थित राजकीय बापू प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया। इस मौके पर हुए पत्रिका कनेक्ट के बैनर तले हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सीताराम जांगिड ने नवागंतुक बच्चों का तिलक लगा माला पहनाकर पुस्तक देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने साबित कर दिया कि सामाजिक सरोकार समूह की पहल अनुकरणीय है। पत्रिका ने जनहित में शिक्षा के लिए जो नेटवर्क तैयार किया है उसे देखते हुए जिला नामांकन के लक्ष्यों को हासिल करने में पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी रामकैलाश मीणा व सर्व शिक्षा अभियान के नामांकन प्रभारी अशोक शर्मा ने शिक्षा के अधिकार कानून के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के प्रतिनिधियों के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। इससे पहले मैग प्रतिनिधि पार्षद जैन के अलावा अशोक वर्मा, कुलदीप पाठक, पालिकाध्यक्ष बद्री माली, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया।
... और छलके आंसू
मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले हरिजन बस्ती निवासी कैलाश के पौते शिवा को जैसे ही स्कूल में प्रवेश मिला, उसके आंखों से आंसू ढुलक गए। मैग प्रतिनिधियों की पहल से पहले दिन संजीव, नेहा, पवन कुमार, घनश्याम सकवार, कुणाल वर्मा, शिवा कुमार, कृष्णा हरिजन, एकता जाटव, भूमि बाई, अरविन्द, अमन, अरमान, मनोज तथा भावना का नामांकन कराया गया।
हिण्डौन सिटी. पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में यहां चल रहे स्कूल चलो अभियान में शुक्रवार को शहर में अनामांकित १६ बच्चों को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से जोड़ा गया। मैग प्रतिनिधियों ने घर-घर सम्पर्क कर उनके अभिभावकों को आरटीई कानून की जानकारी दी। अभियान के तहत चन्द्रा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मोहन नगर निवासी यश कुमार पुत्र प्रमोद चंद एवं बजाजो की धर्मशाला के पास रहने वाली तनिशा गुप्ता पुत्री मुकेश कुमार का नि:शुल्क प्रवेश करवाया गया। वहीं निर्मल हैप्पी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा एक में अनामांकित आसीफ अहमद मोनिका मीणा, राजिया बानो,एवं विष्णु सोलंकी को प्रवेश दिलाया। वहीं कक्षा दो में गौरव मीणा, काजल चौधरी, मोनिका वर्मा, रामहरी गुर्जर , समीर सिंह का दाखिला करवाया गया। वहीं गांधी एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्कार पुत्र सुमन सेन का दाखिला करवाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू पाण्डे एवं ज्योति पाण्डे के सहयोग से विनीता सपना पुत्री लक्ष्मण महावर, मनीषा, सलोनी पुत्री राजेन्द्र गुर्जर एवं जोगेश्वर पुत्र दयाराम सैनी का नामांकन करवाया गया। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई।
-सुनील जैन करौली
No comments:
Post a Comment