भरतपुर पत्रिका कनेक्ट
अब भरतपुर जिले के गांवों में भी रफ्तार पकडऩे लगा है। इसके तहत रूपवास कस्बे में जहां लोगों में चेतना जागृत करने के लिए स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई तो भुसावर कस्बे के श्रीमती शीलदेवी आर्य राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में गायत्री परिवार ने हवन-यज्ञ कराया, इसमें नौनिहालों के साथ ही शिक्षकों ने भी आहूति दी।
यहां 18 बच्चों का प्रवेश भी कराया गया। इसी दिन वैर इलाके के बिचपुरी पट्टी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बनवारीलाल मीणा की मौजूदगी में 30 बच्चों का नामांकन कराया गया। इस तरह भरतपुर जिले में अभी तक कुल 150 बच्चों का प्रवेश कराया जा चुका है।
एक नजर में
स्कूल का नाम बच्चों की संख्या
श्रीमती शीलदेवी आर्य राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय,
स्कूल का नाम बच्चों की संख्या
श्रीमती शीलदेवी आर्य राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय,
भुसावर 18
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,बिचपुरी पट्टी (वैर) 30
अभी तक कुल हुए नामांकनों की संख्या 150
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,बिचपुरी पट्टी (वैर) 30
अभी तक कुल हुए नामांकनों की संख्या 150
No comments:
Post a Comment