Friday, 29 July 2011

Kuchaman City - 34 children connect to education

चल पड़े ‘किस्मत’ की राह
-चौदह और बच्चे शिक्षा से जुड़े
-आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं मुहिम
-मुहिम से मिल रही प्रेरणा
-सीटीसी सर्वे से अधिक मिल रहे हैं बच्चे
-मुहिम के तहत अब तक कुचामनसिटी में 34 बच्चे शिक्षा से जुड़े
कार्यालय संवाददाता @ कुचामनसिटी।

कुचामनसिटी, २8  जुलाई.
कुछ दिन पहले तक कोई बच्चा मवेशी चराने में व्यस्त था, तो कुछ बच्चे कचरे के ढेरों से पॉलीथिन संग्रहण सहित घर के अन्य कार्यों में जुटे थे। लेकिन अब ऐसे बच्चे शिक्षा के अधिकार के तहत पाटी-पोथी से जुड़ गए हैं। ‘राजस्थान पत्रिका’ के मीडिया एक्शन गु्रप की मुहिम ऐसे बच्चों के लिए सौगात बन गई। मुहिम के तहत स्कूल पहुंच रहे ऐसे बच्चे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। स्कूलों में तिलक व मोली बांधने का स्वागत देख ऐसे बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दोपहर को मिड-डे मिल तो इनको खूब रास आ रहा है। गुरुवार को ऐसा ही नजारा शहर के बुगालिया बास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 7 में देखा गया।जहां पर मीडिया एक्शन गु्रप की प्रेरणा से 14 नए बच्चों को स्कूल से जोडऩे पर उनका स्वागत किया गया।
गु्रप के ‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान के अन्तर्गत स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, अध्यापिका सरस्वतीदेवी ने शिक्षक अकीक अहमद उस्मानी के सहयोग से पिछले कई दिनों की मेहनत के बाद 14 नए बच्चे खोजे, जिनके नाम सीटीएस सर्वे में शामिल नहीं थे, बल्कि वे स्कूल एवं शिक्षा के अधिकार से वंचित थे। उल्लेखनीय है कि बीईईओ कार्यालय की ओर से स्कूल को चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे के तहत ड्रॉप आउट व अनामांकित बच्चों की सौंपी गई सूची में स्कूल को 15 बच्चों का लक्ष्य सौंपा गया था। स्कूल की ओर से इन 15 बच्चों को भी खोज लिया गया।  गौरतलब है कि ‘राजस्थान पत्रिका’ के शृंखलाबद्ध समाचारों के प्रकाशन से लोग शिक्षा के अधिकार के के प्रति सजग हुए। पत्रिका ने 4 जुलाई के अंक में ‘अधूरे ख्वाब, मांगे जवाब’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर शहर में कईबच्चों के शिक्षा से वंचित होने का खुलासा किया था। मुहिम के तहत गु्रप की ओर से बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के प्रयास शुरू किए गए। गु्रप टीम की ओर से इन 14 बच्चों समेत अब तक  34 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा चुका है।

कुचामनसिटी: राजकीय प्रा. विद्यालय संख्या-7 में जोड़े गए नए बच्चे---
 क्र.सं.  नाम(उम्र)  पिता का नाम   कक्षा में प्रवेश
1. नवदीप(6 ) पुत्र श्रीचंद             प्रथम
2. सुमन(5) पुत्री श्रीचंद             प्रथम
3. फिरोज अली (13) पुत्र सराफत अली        द्वितीय
4. शहजाद अली(9) पुत्र सराफत अली        प्रथम
5. समीर अली (8 ) पुत्र बून्दू अली            प्रथम
6 . इरफान(6 ) पुत्र बदरुदीन             प्रथम
7. मो. समीर (9) पुत्र  इजाजुदीन            प्रथम
8 . मुस्कान (6 ) पुत्री इजाजुदीन            प्रथम
9. भुवानी कुमावतन(9) पुत्री गोपाल कुमावत         प्रथम
10. राकेश (6 ) पुत्र मूलचंद मेघवाल        प्रथम
11. फिरदौस बानो(6 ) पुत्री इकबाल अली        प्रथम
12. तब्बसुम बानो(7) पुत्री मो. जाकिर हुसैन        प्रथम
13. सुनील (11) पुत्र खेमाराम            तृतीय
14. संजू (6 )पुत्री छीतर गुर्जर            प्रथम
-के.आर.मुण्डियार, कुचामनसिटी





No comments:

Post a Comment