Monday, 18 July 2011

Sawaimadhopur - 968 enrolments till 15, July......soon to see the list

‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान सवाईमाधोपुर

 मीडिया एक्शन ग्रुप के पत्रिका कनेक्ट कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे ‘आओ पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान के तहत दिनांक 15 जुलाई तक  968 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। 
एक जुलाई को 38 बच्चों को मलारना डूंगर व खंडार में व सवाईमाधोपुर में निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया।
-4 जुलाई को सवाईमाधोपुर में 20 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया।
6 जुलाई को सवाईमाधोपुर में तीन व गंगापुर सिटी में चार व बामनवास में सात बच्चों को प्रवेश दिलाया।
7 जुलाई सवाईमाधोपुर में दो, बौंली में दस व चौथ का बरवाड़ा में छह को प्रवेश दिलाया।
8 जुलाई को बामवास में 11 बच्चों को प्रवेश दिया गया।
11 जुलाई सवाईमाधोपुर में तीन व बाटोदा में पांच विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। लोगों ने रैली निकाली।
12 जुलाई को सवाईमाधोपुर में एक विद्यार्थी को प्रवेश दिलाया।
13 जुलाई को 13 निर्धन बच्चों को सवाईमाधोपुर में प्रवेश दिलाया।
14 जुलाई को 233 बच्चों को जिलेभर में प्रवेश दिलाया।
15 जुलाई को 612 बच्चों को  जिलेभर में प्रवेश दिलाया गया।


धैर्यकुमार मिश्रा
जिला प्रभारी, सवाईमाधोपुर

No comments:

Post a Comment