करौली में मीडिया एक्शन गु्रप के बढ़ते कदम
1 से 11 जुलाई तक 711 बच्चों को दिलाया प्रवेश
इन सभी बच्चों के नाम व स्कूल समेत अपडेट फाइल 12 जुलाई तक की जा चुकी है।
12 जुलाई से 18 जुलाई तक 241 और बच्चों को दिलाया नि:शुल्क प्रवेश
18 जुलाई 2011 तक कुल 952 बच्चों को मिला प्रवेश
अब दी जा रही है 12 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रवेशित बच्चों की सूची।
12 जुलाई
करौली- दाखा देवी आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आध्या चतुर्वेदी, संजू सोनी, रानी सोनी, रोनक जैन, शिवाली शर्मा व कुशाग्र गोयल आदि छह बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-महस्वा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ड्राप आउट खेलंती व चिंता कुमारी सहित तीन अन्य बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ा गया।
13 जुलाई-
करणपुर-निभैरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ड्रापआउट रतीराम व भगवान सिंह सहित कुल 16 बच्चों रत्तीराम गुर्जर, भगवानसिंह, सुमन राठौर, हरकेश, रामकेश, रूपन्ती बैरवा, कीर्ति शर्मा, विनिता शर्मा, दिलकेश बैरवा, विकास, दीपक, वीणा शर्मा, भागीरथ गुर्जर, पूजा राणा, रामवीर गुर्जर व सुमन गुर्जर को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 24 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
गुढ़ाचन्द्रजी-तिमावा गांव के अंजली कुमारी, विनोद कुमारी, पपीता बाई, सोनम, संतोषी, महेश कुमार, बनवारीलाल, रामरूप, दाखाबाई समेत 15 बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिलाया गया।
14 जुलाई-
गुढ़ाचन्द्रजी-सैनी आदर्श माध्यमिक विद्यालय में सचिन गुर्जर, डवकेश सैनी, कुमारी कविता मीणा, कोमल सैनी, विवेक शर्मा, कुमारी खेलन्ता, कुमारी सुमन, लोकेश कुमार, निशान खान आदि 20 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
पटोंदा-दानालपुर के रजनी पब्लिक स्कूल में 37 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
15 जुलाई-
हिण्डौन सिटी-हिमालयन पब्लिक स्कूल में 18 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
गुढ़ाचन्द्रजी- केवीएसएस इंग्लिश मिडियम स्कूल में 25 बच्चों क ो जोड़ा गया।
16 जुलाई
श्रीमहावीरजी.
कुल 23 बच्चों को नामांकन दिलाया गया।
-सुमन जाटव, मनीष माली, आरती सैनी, रिंकी जाटव, कोमल जाटव, सुनीता जोगी, देवेन्द्र जाटव, प्रिया सैनी, वीणा जाटव, प्रियंका सैनी, ममता सैनी, गौरव जाटव, सुगरसिंह जाटव, वर्षा सैनी, जगराम जोगी, देवेन्द्र सैनी, लक्ष्मी बाई सैनी,सीमा सैनी, रिंकेश जाटव, प्रेमलता जाटव, वीकेश जाटव, सचिन जोगी, अभिषेक जाटव।
17 जुलाई
गुढ़ाचन्द्रजी-आमकाजाहिरा गांव में कमल मॉर्डन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में 27 बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।
नादौती-ज्ञान भारती माध्यमिक विद्यालय में आमकाजाहिरा गांव में 19 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद में 23 अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया।
इन सभी बच्चों के नाम व स्कूल समेत अपडेट फाइल 12 जुलाई तक की जा चुकी है।
12 जुलाई से 18 जुलाई तक 241 और बच्चों को दिलाया नि:शुल्क प्रवेश
18 जुलाई 2011 तक कुल 952 बच्चों को मिला प्रवेश
अब दी जा रही है 12 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रवेशित बच्चों की सूची।
12 जुलाई
करौली- दाखा देवी आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आध्या चतुर्वेदी, संजू सोनी, रानी सोनी, रोनक जैन, शिवाली शर्मा व कुशाग्र गोयल आदि छह बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-महस्वा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ड्राप आउट खेलंती व चिंता कुमारी सहित तीन अन्य बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ा गया।
13 जुलाई-
करणपुर-निभैरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ड्रापआउट रतीराम व भगवान सिंह सहित कुल 16 बच्चों रत्तीराम गुर्जर, भगवानसिंह, सुमन राठौर, हरकेश, रामकेश, रूपन्ती बैरवा, कीर्ति शर्मा, विनिता शर्मा, दिलकेश बैरवा, विकास, दीपक, वीणा शर्मा, भागीरथ गुर्जर, पूजा राणा, रामवीर गुर्जर व सुमन गुर्जर को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 24 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
गुढ़ाचन्द्रजी-तिमावा गांव के अंजली कुमारी, विनोद कुमारी, पपीता बाई, सोनम, संतोषी, महेश कुमार, बनवारीलाल, रामरूप, दाखाबाई समेत 15 बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिलाया गया।
14 जुलाई-
गुढ़ाचन्द्रजी-सैनी आदर्श माध्यमिक विद्यालय में सचिन गुर्जर, डवकेश सैनी, कुमारी कविता मीणा, कोमल सैनी, विवेक शर्मा, कुमारी खेलन्ता, कुमारी सुमन, लोकेश कुमार, निशान खान आदि 20 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
पटोंदा-दानालपुर के रजनी पब्लिक स्कूल में 37 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
15 जुलाई-
हिण्डौन सिटी-हिमालयन पब्लिक स्कूल में 18 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
गुढ़ाचन्द्रजी- केवीएसएस इंग्लिश मिडियम स्कूल में 25 बच्चों क ो जोड़ा गया।
16 जुलाई
श्रीमहावीरजी.
कुल 23 बच्चों को नामांकन दिलाया गया।
-सुमन जाटव, मनीष माली, आरती सैनी, रिंकी जाटव, कोमल जाटव, सुनीता जोगी, देवेन्द्र जाटव, प्रिया सैनी, वीणा जाटव, प्रियंका सैनी, ममता सैनी, गौरव जाटव, सुगरसिंह जाटव, वर्षा सैनी, जगराम जोगी, देवेन्द्र सैनी, लक्ष्मी बाई सैनी,सीमा सैनी, रिंकेश जाटव, प्रेमलता जाटव, वीकेश जाटव, सचिन जोगी, अभिषेक जाटव।
17 जुलाई
गुढ़ाचन्द्रजी-आमकाजाहिरा गांव में कमल मॉर्डन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में 27 बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।
नादौती-ज्ञान भारती माध्यमिक विद्यालय में आमकाजाहिरा गांव में 19 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।
श्रीमहावीरजी-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद में 23 अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया।
-सुनील जैन
मैग मीडिया कॉर्डिनेटर
मैग मीडिया कॉर्डिनेटर
No comments:
Post a Comment