विद्यालयों से जुड़े 68 नए बच्चें
राजस्थान पत्रिका एवं मीडिया एक्शन
(आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान)
कार्यालय संवाददाता - डूंगरपुर
राजस्थान पत्रिका और मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे के लिए शुरू किए गए ‘आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं’ अभियान अब तक का सबसे बड़ा अभियान बनता जा रहा है। अलग-अलग विद्यालयों में मंगलवार को 68 बच्चों को प्रवेश दिलाने के साथ ही अभियान का रथ 909 तक पहुंच गया है।
यहां इतने खिले फूल
डूंगरपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नबर पांच नवाडेरा क्षेत्र में आने वाले अलग-अलग बिखरे क्षेत्रों में शिक्षा से वंचित 25 बच्चों को संस्थाप्रधान मानशंकर यादव के निर्देशन में अध्यापक ओमप्रकाश चौबीसा, जयंतीलाल खराड़ी, केशरसिंह राठौड़, साहेब दयाल वसीटा, राजुल मेहता, रेखा खराड़ी के सहयोग से पहली कक्षा में दाखिला दिया गया है। साबला कस्बे के राबाउप्रावि में संस्थाप्रधान सुधा कोठारी के निर्देशन में लक्ष्मी कटारा, मीना दीक्षित, मंजू मीणा तथा कमला सावन के सहयोग से 14 निर्धन बच्चों को प्रवेश दिया। रामगढ़ के राबाउप्रावि में 13 बच्चों को प्रवेश दिया गया। इनमें कुछ बच्चे भी ड्राप-आउट थे। इस मौके पर अभिभावकों ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की प्रशंसा की। पिण्डावल के राप्रावि डोडीयारफला में प्रधानाध्यापिका संगीता जैन के सहयोग से 11 विद्यार्थियों को तिलक लगा प्रवेश दिलाया। इस मौके पर अध्यापिका रत्ना रावल, आशा सहयोगिनी आशा यादव शामिल हुई। इसी तरह न्यू आदर्श विद्या विहार करियाणा में प्रधानाध्यापक गौतमलाल पाटीदार ने मीनाक्षी मनोज सुथार, धोनी मोहनलाल बलाई, सुगंधा हरीश मीणा, राहूल नारायणलाल श्रीमाली, खुशी नटवरलाल पाटीदार कुल पांच विद्यार्थियों को आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश दिया। इस मौके पर किशनलाल बुनकर, प्रमिला सुथार, महेश पण्ड्या, अंतिम श्रीमाली, हर्षिला रावल नीलम जानी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment