मीडिया एक्शन ग्रुप,कोटा संभाग
‘चलो स्कूल’ अभियान
--------------------------------------
स्कूल जाने से वंचित निर्धन परिवारों के बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए ‘चलो स्कूल’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के कोर्डिनेटर्स व पत्रिका संवाददाताओं के साझा प्रयास से 344 बच्चों को स्कूल की राह दिखाई जा चुकी है। ये वे बच्चे हैं, जहां तक सरकार की भी पहुंच नहीं थी।‘चलो स्कूल’ अभियान
--------------------------------------
मीडिया एक्शन ग्रुप का ये अभियान कोटा संभाग में अब तक 20 गांवों व दो शहरों में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बूंदी जिले में 12 गांवों के 142 बच्चों, झालावाड़ जिले में 4 गांवों के 62 बच्चों, बारां जिले में 4 गांवों के 113 बच्चों तथा कोटा जिले में 27 बच्चों का स्कूलों में नामांकन करवाया जा चुका है।
राकेश गांधी
कोटा
No comments:
Post a Comment