Friday, 22 July 2011

Bundi - 38 students got admission by Media action group


मीडिया एक्शन ग्रुप, बूंदी (कोटा)
चलो स्कूल’ अभियान
----------------------------------
38 बच्चों का कराया दाखिला
-नीम तलाई में प्रधान राजश्री ने की समझाइश
बूंदी। मीडिया एक्शन ग्रुप के चलो स्कूल अभियान के तहत गुरुवार को तीन पाठशालाओं में 38 बच्चों का दाखिला कराया गया।
गुढ़ानाथावतान क्षेत्र के नीम तलाई मजरे में प्रधान राजश्री ने ग्रामीणों के साथ समझाइश की। उन्होंने ड्रॉप आउट एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। प्रधान ने भील व कालबेलिया जाति के लोगों को शैक्षिक पिछड़ेपन से बाहर निकलने के लिए शिक्षा की मुय धारा से जुडऩे की आवश्यकता बताई। प्रधान की समझाइश के बाद मजरे के तीन बच्चों को गुढ़ानाथावतान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया। दौलाड़ा क्षेत्र के कुंवारती के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 27 बच्चों को प्रवेश दिलाया। नव प्रवेशित बच्चों को शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने तिलक लगाकर मालाएं पहनाई। तालेड़ा ब्लॉक के सप्तीजा प्राथमिक विद्यालय में 8 बच्चों का दाखिला कराया।
मान गया चंदालाल
नीम तलाई निवासी चंदालाल भील अपने 10 वर्षीय पुत्र मुकेश को बकरियां चराने के कारण विद्यालय भेजने से मना कर दिया था। जनप्रतिनिधियों व पत्रिका संवाददाता पीके राजावत की समझाइश पर चंदा लाल बकरियां चराने का जिमा खुद लेकर मुकेश को विद्यालय भेजने को राजी हो गया।

No comments:

Post a Comment