शिक्षा से जीवन अनमोल
- अभियान में जुड़े 32 और बच्चे
- आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान
कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर
शिक्षा वो मोती है, जो एक बार जीवन में मिल गया, तो पूरा जीवन अनमोल बन जाता है। अभिभावक अपने बच्चों के जीवन में शिक्षा का दीप जलाकर उनके जीवन को अनमोल बनाए।
ये विचार राजस्थान पत्रिका एवं मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से चलाए गए आओं पढ़ाएं, सबको बढ़ाएं अभियान के तहत शनिवार को आयोजित हुए विभिन्न विद्यालयों में नामांकन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने व्यक्त किए। शनिवार को अलग-अलग विद्यालयों में 32 नए बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा गया। अभियान के तहत अब तक कुल 774 बच्चों को जोड़ा जा चुका है।
यहां इतने जुड़े
डूंगरपुर। विद्यानिकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय इंजीनियर की गली में प्रधानाचार्य दिव्या जैन के नेतृत्व में मोहित पुत्र धुलेश्वर परमार, भुमिका पुत्र प्रद्युनसिंह भाटी एवं जिनल पुत्र राकेश हरिजन को निशुल्क प्रवेश दिया।
पिण्डावल. राउप्रावि घाटडा में कार्यवाहक संस्थाप्रधान पे्रमचंद पंचाल के सान्निध्य में सात ड्राप-आउट एवं 14 नवीन प्रवेशी बच्चों के साथ 21 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया। इस मौके पर अध्यापक पंकज जोशी, शारीरिक शिक्षक पीएस जोशी, देवीसिंह चौहान, प्रेमजी प्रजापत, जगराम कुहार शामिल हुए। इसी तरह भूमद विद्या मंदिर पड़ोली में प्रधानाध्यापक अरविंद गर्ग ने महिपाल पुत्र देवीलाल खराड़ी, निहिन पुत्र प्रकाश यादव, हितेश पुत्र नारायण भट्ट, युवराज पुत्र महेन्द्रसिंह चावड़ा, अशोक भुपेन्द्र खराड़ी को नि:शुल्क प्रवेश दिया। इस मौके पर जितेन्द्र गर्ग, कमलेश यादव, वीनिता उपाध्याय, सुविधा जडिय़ा शामिल हुए।
साबला। राप्रावि नई बस्ती में संस्थाप्रधान हरीशचन्द्र जैन के नेतृत्व में तीन बच्चों को प्रवेश दिया गया। इस मौके पर लता उपाध्याय शामिल हुई।
विभाग ने जोड़े 157
शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी आरसी खराड़ी ने बताया कि शनिवार को अलग-अलग विद्यालयों में 157 बच्चों को प्रवेश दिया गया।
No comments:
Post a Comment