मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा संभाग
‘चलो स्कूल’ अभियान
--------------------------------------
स्कूल जाने से वंचित निर्धन परिवारों के बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए ‘चलो स्कूल’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के कोर्डिनेटर्स व पत्रिका संवाददाताओं के साझा प्रयास से 582 बच्चों को स्कूल की राह दिखाई जा चुकी है। ये वे बच्चे हैं, जहां तक सरकार की भी पहुंच नहीं थी।
मीडिया एक्शन ग्रुप का ये अभियान कोटा संभाग में अब तक गांवों व शहरों में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बूंदी जिले में 306 बच्चों, झालावाड़ जिले में 75 बच्चों, बारां जिले में 134 बच्चों तथा कोटा जिले में 67 बच्चों का स्कूलों में नामांकन करवाया जा चुका है।
इसके अलावा चबल के किनारे रेत के टीलों में बीच बसी मीना देवी कच्ची बस्ती के करीब 250 बच्चों को पत्रिका ने चिह्नित किया है। पत्रिका के प्रयासों से शिक्षा विभाग ने इन बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए पोर्टेबल स्कूल खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। इन बच्चों का नामांकन हो गया है। पत्रिका कनेक्ट के तहत अरमान संस्थान के माध्यम से डीसीएम रोड पर गाडिय़ा लुहार बस्ती के 30 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा है। यहां चार फ्रांसीसी इन बच्चों को तामिल दे रहे हैं।
अब तक नामांकित बच्चे
कोटा 67 + 280 = 347
बूंदी 306
झालावाड़ 75
बारां 134
-----------------------------
कुल 862
-----------------------------
रणजीत सिंह सोलंकी
कोर्डिनेटर : मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा संभाग
98290 38188
‘चलो स्कूल’ अभियान
--------------------------------------
स्कूल जाने से वंचित निर्धन परिवारों के बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए ‘चलो स्कूल’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप के कोर्डिनेटर्स व पत्रिका संवाददाताओं के साझा प्रयास से 582 बच्चों को स्कूल की राह दिखाई जा चुकी है। ये वे बच्चे हैं, जहां तक सरकार की भी पहुंच नहीं थी।
मीडिया एक्शन ग्रुप का ये अभियान कोटा संभाग में अब तक गांवों व शहरों में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बूंदी जिले में 306 बच्चों, झालावाड़ जिले में 75 बच्चों, बारां जिले में 134 बच्चों तथा कोटा जिले में 67 बच्चों का स्कूलों में नामांकन करवाया जा चुका है।
इसके अलावा चबल के किनारे रेत के टीलों में बीच बसी मीना देवी कच्ची बस्ती के करीब 250 बच्चों को पत्रिका ने चिह्नित किया है। पत्रिका के प्रयासों से शिक्षा विभाग ने इन बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए पोर्टेबल स्कूल खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। इन बच्चों का नामांकन हो गया है। पत्रिका कनेक्ट के तहत अरमान संस्थान के माध्यम से डीसीएम रोड पर गाडिय़ा लुहार बस्ती के 30 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा है। यहां चार फ्रांसीसी इन बच्चों को तामिल दे रहे हैं।
अब तक नामांकित बच्चे
कोटा 67 + 280 = 347
बूंदी 306
झालावाड़ 75
बारां 134
-----------------------------
कुल 862
-----------------------------
रणजीत सिंह सोलंकी
कोर्डिनेटर : मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा संभाग
98290 38188
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा संभाग
‘चलो स्कूल’ अभियान
--------------------------------------
कोटा मुख्यालय
दिनांक शहर स्कूल (सरकारी/निजी) बच्चों की संख्या
4 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल 03
6 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल 06
9 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल 16
13 जुलाई कोटा न्यू पब्लिक सी.सै. स्कूल 02
25 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल, केबलनगर 03
27 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल, कोटा 04
27 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल, मण्डाना 14
28 जुलाई कोटा सरकारी स्कूल, मण्डाना 13
28 जुलाई रावतभाटा सरकारी स्कूल, रावतभाटा 06
------------------------------------------------
अब तक नामांकित बच्चे 67
------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment