Saturday 24 September 2011

Indore - MAG connects future leaders in Colleges, the students get engaged in discussions about elections and social concerns


चुनावों से सामाजिक आधार मिलता है
 क्लॉथ मार्केट कॉलेज में जब`` छात्र संघ चुनाव और हमारी भागीदारी `` विषय पर मीडिया एक्शन ग्रुप द्वारा बहस शुरू हुई तो एक बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए चर्चा में विचार रखे अन्य छात्राओं के साथ फैकल्टी प्रिंसिपल और चुनाव प्रतिनिधियों ने भी अपने मत और प्रतिक्रियाएं रखी साथ ही प्रतिनिधियों से सवाल जवाब का  सत्र  भी रखा गया जिसमें छात्रों ने चुनाव में खड़े होने वाली छात्राओं से सीधे सवाल जबाब तलब किये इसी कड़ी में आरती अकेले ने कहा पिछली बार भी छात्राओं ने कई दावे किये थे जो खरे नहीं उतरे इसी बार क्या खास है| 
इस पर जवाब देते हुए सोनम जैन जो की चुनाव  में खड़ी हो रही  है ने कहा आप उन लोगों को ही चुनिए जो की पहले से सक्रिय हैं पिछली बातों के  कारण आज अगर आप वोट नहीं देते तो ये सही नहीं है .
वहीँ क्रतिका सिंह राठौर जो की अब मीडिया एक्शन ग्रुप की प्रतिनिधि के तौर पर आगे सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर काम भी करेंगी, ने कहा मैं एक सक्रिय छात्र हूँ और खुद को सामजिक मुद्दों से भी जुड़ा मानती  हूँ सो अगर मुझे सी आर  बनने का मौका मिला तो न केवल कॉलेज बल्कि समाज के लिए भी कार्य करुँगी| वहीँ  मैग  से जुड़ कर हम युवाओं को एक  नई उर्जा ताकत मिली है जिससे सामाजिक उत्थान का काम हो सकेगा|
अनिशुभा वाजपई ने सवाल दागते हुए प्रतिनिधियों से पूछा की अगर कॉलेज मे दो पक्षों में विवाद हुआ तो आप क्या करोगे|
इस पर निर्मला राठौर ने कहा की हम शांति से सभी की बात सुनेंगे और फिर सुलह की कोशिश करेंगे|
निर्मला ने मैग के बारे में कहा की में चुनाव  में कड़ी ज़रूर हो रही हूँ  पर जीतू या न जीतू  मैग के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्य ज़रूर करुँगी|
वहीँ पूजा मग्रोलिया ने कहा मैग के माध्यम से हमें सामाजिक सुधार के कार्यों के लिए मंच भी मिला है|
शिवानी सोलंकी मानती हैं की यह हमारे मौलिक अधिकार हैं की हम अपने सी आर को चुनै और इन्ही  चुनावों से हमें सामाजिक आधार मिलता है और मैग  से जुड़ कर मुझे नया उत्साह मिला है|
 वहीँ कॉलेज प्राचार्य डॉ मंगल मिश्र ने कहा शैक्षिक संस्थान शिक्षा के मंदिर हैं अतः छात्र संघ चुनाव द्वारा लोकतंत्र की आराधना भी होना महत्वपूर्ण है|
सामजिक सरोकारों को जिस मजबूती से मैग ने हाथों में लिया है वो अभिनंदनीय है और इसमें मेरा भी पूरा सहयोग होगा|
चर्चा में चुनाव जागरूकता और महत्व की बात के साथ मैग  गतिविधयों का प्रारूप भी तय किया गया|

No comments:

Post a Comment