Tuesday 20 September 2011

Indore - Free medical checkup


पत्रिका कनेक्ट और चोइथ्रम नेत्रालय द्वारा महाराणा प्रताप नगर में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर


 
 वार्ड 18 के बाद वार्ड 19 में भी नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया वहीँ 50 के करीब लोगों  के लिए नज़र के चश्मे बनवाये गए वहीँ 18  लोगों  को एंबुलेंस द्वारा ओप्रतिओं स्थल (चोइथ्रम हॉस्पिटल ) पहुँचाया गया जहाँ  पर मरीज़ और उनके एक अटेंडर के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था भी की गई आधुनिक मशीनों और अनुभवी चिकित्सकों ने 18 लोगों के लेंस  ओपरेसन किये गए|

हरिलाल, इन्दुमति कुरिन, राम बाबु, सत्य नारायण शर्मा, मदन लाल, रामरती यादव, बंसी वर्मा, भूल वनिशी बाई, ओमकार पाल , आर .डी.गुप्ता , शिव कुमारी गुप्ता, कृष्ण बाई , त्रिलोक  चंद नाथू जी , शांतिबाई , गीता मिश्र , रामकली कोशल , शानू जैन , राजू बाई आदि के नेत्र ओपरेशन किये गए|
महाराणा प्रताप नगर में नामांकन  किये गए और डॉ. रवि जैसवाल(नेत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ.सचानंद खिलवानी(नेत्र रोग विशेषज्ञ )  ने  परीक्षण किया वहीँ सारी व्यवस्थाएं  व  शिविर संयोजन कार्य पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि राजेश पटेल और चोइथ्रम ट्रस्ट के कमल किशोर गौर और तेजसिंह बेस
 ने किया|
 नामांकन एवं अन्य कार्य मीडिया एक्शन ग्रुप के रामू कुमायु , पारस नाथ
विश्वकर्मा, राधेश्याम , श्यामलाल आदि ने संभाला|
 
शिविर सुबह  9 से लगभग 2 बजे तक संचालित किया गया|


No comments:

Post a Comment