Monday, 19 September 2011
Beawar - Cases of corruption
Saturday, 17 September 2011
Indore - MAG connects future leaders, Contestants in College Elections express concern for social agenda
कॉलेज चुनाव में मैग का दखल
महाविद्यालय चुनाव नजदीक हैं सभी छात्र अपने महाविद्यालय को बेहतर स्वरुप में देखना चाहते हैं और इसी के चलते ओल्ड जी.डी.सी . कॉलेज में अपना दखल बनाते हुए मीडिया एक्शन ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की कक्षा में छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान के तहत
``छात्र संघ चुनाव और हमारी भागीदारी `` विषय पर छात्राओं ने अपने विचार रखे|
बहस में स्थानीय मुद्दे जेसे महाविद्यालय में होने वाली असुविधाओं से लेकर राजनैतिक वैचारिक समझ तक की बातें हुई| वहीँ छात्राओं ने महिला भागीदारी और महिलाओं की स्तिथि पर भी अपने विचार प्रकट किये|
वहीँ अपने कॉलेज की बात करते हुए छात्राओं ने बताया की यहाँ हालत बहुत ख़राब हैं किसी भी मुद्दे पर अगर आवाज़ उठाओ तो शेशनल में नम्बर काटने का डर रहता है और इसी लिए एक संगठित ढांचे की ज़रूरत है साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की भी जो हमारी आवाज़ को आगे बड़ा सके|
बहस में स्थानीय मुद्दे जेसे महाविद्यालय में होने वाली असुविधाओं से लेकर राजनैतिक वैचारिक समझ तक की बातें हुई| वहीँ छात्राओं ने महिला भागीदारी और महिलाओं की स्तिथि पर भी अपने विचार प्रकट किये|
वहीँ अपने कॉलेज की बात करते हुए छात्राओं ने बताया की यहाँ हालत बहुत ख़राब हैं किसी भी मुद्दे पर अगर आवाज़ उठाओ तो शेशनल में नम्बर काटने का डर रहता है और इसी लिए एक संगठित ढांचे की ज़रूरत है साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की भी जो हमारी आवाज़ को आगे बड़ा सके|
ओल्ड जी डी सी की परिधि राठौर का मानना है की छात्र संघ चुनाव से एक टेग मिलता है और यदि सही व्यक्ति का चुनाव हो जाये तो सुरक्षा भी महसूस होती है की किसी भी समस्या के लिए कोई है जिससे बात की जा सकती है |
ग्रीष्म त्रिवेदी कहती हैं जो भी सी.आर. बने कालेज और छात्रों के उद्धार के लिए कार्य करें|
स्नेह शर्मा कहती हैं अभी कॉलेज प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता और छात्र संघ चुनाव से ही सिस्टम को बदलने के विकल्प मिल पाते हैं|
सोनाली ठाकुर जो की ए.वि .वि.पि से जुडी हैं कहती हैं हमारे शहर में छात्र संघ चुनाव का हाल ये है की कई प्रोफेसर्स को तो ये भी पता नहीं की चुनाव होने वाले हैं| ऐसे में पत्रिका कनेक्ट छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान की प्रासंगिगता बहुत बढ़ जाती है .
स्नेह शर्मा कहती हैं अभी कॉलेज प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता और छात्र संघ चुनाव से ही सिस्टम को बदलने के विकल्प मिल पाते हैं|
सोनाली ठाकुर जो की ए.वि .वि.पि से जुडी हैं कहती हैं हमारे शहर में छात्र संघ चुनाव का हाल ये है की कई प्रोफेसर्स को तो ये भी पता नहीं की चुनाव होने वाले हैं| ऐसे में पत्रिका कनेक्ट छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान की प्रासंगिगता बहुत बढ़ जाती है .
मेग की अंकिता सिंह जो की बी .कॉम. की छात्र हैं उनका कहना है चुनाव जागरूकता का आधार है जहाँ व्यक्ति को मंच मिलता है सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का और जो भी इस नेत्त्रत्व के लिए आगे बढे उसके लिए शिक्षा के सही अर्थों को समझना भी बेहद ज़रूरी है|
पत्रिका कनेक्ट से जुड़ कर में आगे भी ऐसी बहस को आगे बढ़ाना चाहती हूँ जिससे सिस्टम में सुधार हो सके|
पत्रिका कनेक्ट से जुड़ कर में आगे भी ऐसी बहस को आगे बढ़ाना चाहती हूँ जिससे सिस्टम में सुधार हो सके|
इस पूरी बहस में छात्र राजनीति से सीधे तौर से जुडी सुश्री श्रेष्ठा जोशी जो की डी.ए.वि.वि. से पी .एच. डी .कर रही हैं ने कहा जो मीडिया एक्शन ग्रुप की इस पहल से सामाजिक चेतना तो बढेगी ही साथ ही छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा और छात्र संघ चुनावों से छात्र छात्राओं का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही नेत्रत्व क्षमता का भी विकास होता है जो की न केवल एक व्यक्ति के विकास में सहयोग करता है बल्कि किसी भी देश के लिए ज़रूरी है की उसकी भावी पीढ़ी में राजनैतिक समझ हो|
पूरी बहस में चुनाव प्रक्रिया पर बात हुई साथ ही अजेंडा तय करते हुए मुख्य मुद्दे के रूप में फेकल्टी से होने वाली परेशानियों को रखते हुए ये बात सामने आई की यहाँ कई कक्षाएं ऐसी भी होती हैं जहाँ शिक्षक अपनी जगह जूनियर्स और स्टूडेंटस को क्लास लेने भेज देते हैं और जो ठीक से विषय नहीं पढ़ा पाते वहीँ होस्टल में हमसे ही बर्तन धुलवाए जाते हैं| सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है जबकि ये गर्ल्स कॉलेज है| और इस सिस्टम को हम बदलना चाहते हैं सभी ने इस बात को माना की सही माइनों में शिक्षा को समझना तो ज़रूरी है ही साथ ही हर युवा को देश के विकास के लिए राजनैतिक समझ होना भी ज़रूरी है |
Friday, 16 September 2011
Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: RTE News Updates from Other Sources
Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: RTE News Updates from Other Sources: Maharashtra Makes Rules on 25% agenda; CRY seeks improvement in quality of government schools; Delhi asks Madarsas to improve; Welfare Part...
RTE News Uodates from Other Sources
Maharashtra Makes Rules on 25% agenda; CRY seeks improvement in quality of government schools; Delhi asks Madarsas to improve; Welfare Party against RTE; Reimbursement formula still unclear in Delhi
read more ....
And you shall soon see MAG Patrika buzz at the grassroots for community engagement for quality education in public schools...
Tell us if you wanna be a part of the campaign
1.
Maha Govt Makes Rule for 25% seats for poor in Private Schools
Mumbai,Sep 14 (PTI) Maharashtra Government has made it mandatory for the private schools to allot 25 per cent of seats to students belonging to deprived and weaker sections of the society.
Chief Minister Prithviraj Chavan told reporters after the weekly cabinet meeting today that the reservation will be for socially and economically deprived sections.
The decision was taken at the meeting, wherein ''The Right of Children to Free and Compulsory Education Rules 2011'' were framed.
He also said primary education will now be defined as from standard first to the eighth.
Chief Minister Prithviraj Chavan told reporters after the weekly cabinet meeting today that the reservation will be for socially and economically deprived sections.
The decision was taken at the meeting, wherein ''The Right of Children to Free and Compulsory Education Rules 2011'' were framed.
He also said primary education will now be defined as from standard first to the eighth.
2.
CRY calls for improving quality of government schools
Mumbai, Sep 15 (PTI) Welcoming the decision of the Maharashtra government to frame the 'The Right of Children to Free and Compulsory Education Rules 2011', the child rights NGO CRY today said that there was also a need to improve quality of government schools. "The passing of the act by the state government is a good move but one will have to address the need to expand and improve government schools," CRY's Regional Director Kreeanne Rabadi said. "The most developed countries like the UK and the US base their children's education on free public schools. If everyone in India is to receive education, it has to be offered, it as an entitlement, a right, via free government schools," Rabadi said. "With the right investments, accountability and quality parameters, government schools can be made good institutes for learning," she said. Yesterday Maharashtra government made rules under Right to Education Act and made it mandatory for the private schools to allot 25 per cent of seats to students belonging to the deprived and weaker sections of the society.
3.
Sheila Dikshit asks minority communities to focus on modern education Sep 15, 2011 | |
|
5.
WELFARE PARTY DENOUNCES RTE, URGES GOVT. TO WITHDRAW IT
|
|
The Right to Education Act says that every boy/girl of age between 6-14 has right to education and shall have to get education in the government recognized schools only and if any student found taking education in non-recognized schools shall be treated as culprit. Not only the student but his/her parents and those schools too shall be treated as culprits. This seems a draconian Act.
Welfare Party of India has put the following questions before Human Resource Development Minister Mr. Kapil Sibbal: 1. Are there sufficient number of government recognized schools and have sufficient capacity to provide education for 40,000,000 students (of age between 6-14 )? 2. How many schools are there in number and what is the capacity of each school? 3. How many schools are opened by Central government and how many by state governments and where the buildings are? 4. The central government takes Education Cess Tax. Where does the government has opened the schools and how many in number? 5. Is it not incumbent upon the government to provide free education to the entire children of the country?
“No doubt, education must be compulsory and free to each and every child born in India. Every child born in India deserves it but we regret to say that even after 63 years of independence this dream does not seem to be true whereas it is the duty of a state. Although, the country has done remarkable progress in the field of Science, Technology, Defense and Economy but 100% literacy could not be achieved. A majority of people are still illiterate. Definitely HRD minister has no answer to these thorny questions,” said Dr. S.Q.R. Ilyas, Secretary General of the party in statement.
“As regard to Madrasas, these are the only institutions which produce citizens of high moral values. So, HRD minister should keep them run according to their own systems and syllabus. Of course, Welfare Party of India favours to introduce Mathematics, Science and Technology also along with Islamic syllabus without any pre-condition and interference of the government,” the statement added.
The WPI leader said that by insisting such an act by HRD minister, the UPA government wants to keep 40,0000000 children uneducated so that they may not be able to decide the fate of the country. “They should become just a blind vote bank.” The Party has also decided to bring this matter to the people of the nation and shall drive a nationwide campaign against this mischievous act to get it withdrawn.
Wednesday, 14 September 2011
Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Raipur - MAG -Patrika mobilizing citizens for deve...
Media Action Group मीडिया एक्शन ग्रुप: Raipur - MAG -Patrika mobilizing citizens for deve...: Jaago Re is a special supplement brought out by Patrika raipur edition. We have been able to have our team of volunteers in 58 wards of C...
Tuesday, 13 September 2011
Bikaner - Women with Patrika Connect
Bikaner - Yoga Compulsary in Elementary Schools
Sunday, 11 September 2011
Karauli - Teachers take oath and initiate to form MAG clubs in Schools
useful resources
http://www.indg.in/primary-education/policiesandschemes/right-to-education-bill
http://rtemonitoringcell.info/
http://rtemonitoringcell.info/
Saturday, 10 September 2011
Jaago Re - Wake Up Call for Watchdogs, Citizens and Policy Makers
Jaago Re is a special supplement brought out by Patrika Raipur, Chattisgarh (CG) edition. We have been able to have our team of volunteers in 58 wards of CG working on the agenda of citizen connect for democracy and development. Media Action Group (MAG) special wing embedded in Patrika is conceptualizing, mobilizing and catalyzing change with active media intervention. Ward volunteers of MAG-Patrika have been emerging as key Changemakers in the district and the municipal government is also alert about their demands. Development initiatives have also been proving a trigger to strengthen grassroots democracy.
We have been able to build a vast network of ward level teams to work in cohesion and be the change agents. Sarita has been coordinating the activities in Raipur. Jabalpur is taken care of by PS Tiwari, Indore by Pankhuri, Bhopal by Shailendra, Kota by Ranjeet, Karauli by Sunil and the list goes on.....Hope to share more in coming weeks. Education campaign is soon to see further meaningful initiatives.
Also launching MAG clubs in wards, institutions, communities, resident societies ...preparing a team of volunteers to connect them to ground intervention...big task possible to accomplish with the power and passion of team.
Shipra Mathur
We have been able to build a vast network of ward level teams to work in cohesion and be the change agents. Sarita has been coordinating the activities in Raipur. Jabalpur is taken care of by PS Tiwari, Indore by Pankhuri, Bhopal by Shailendra, Kota by Ranjeet, Karauli by Sunil and the list goes on.....Hope to share more in coming weeks. Education campaign is soon to see further meaningful initiatives.
Also launching MAG clubs in wards, institutions, communities, resident societies ...preparing a team of volunteers to connect them to ground intervention...big task possible to accomplish with the power and passion of team.
Shipra Mathur
Raipur - MAG -Patrika mobilizing citizens for development and democracy initiatives
जागो रे में छपी सारी खबरों का असर एक हफ्ते में ही दिखने लगता है। इन खबरो को फिर मैग प्रतिनिधि के प्रयास के साथ प्रकाशित किया गया। इस तरह बहुत सी समस्याएं जो सालो से चली आ रही थी वो दूर हुई साथ ही लोग अब अपनी समस्या के लिए जागरुकता के साथ काम कर रहे है।
Bikaner - Poor children in schools, MAG-Patrika triggers the campaign
Thursday, 8 September 2011
MAG on Twitter, fb and linkedin
MAG on twitter as MAGPatrika
On Facebook - search for us as page Media Action Group
On Facebook - search for us as page Media Action Group
Indore -People pledge with Media Action Group to says no to corruption
भ्रष्टाचार त्यागने की ली शपथ
संविद नगर कनाड़िया रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर में राजकुमारी बज और पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि विशाल पोरवाल के सहयोग से नागरिकों ने सुगंध दशमी के पर्व पर भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली | विचार शुद्धिकरण के इस पर्व पर भ्रष्ट आचरण त्यागने का भी निश्चय किया जिसके अंतर्गत सभी ने एक साथ प्रण किया कि न रिश्वत लेंगे और न रिश्वत देंगे |
Wednesday, 7 September 2011
RTE - Meaningful guidance for RTE and a useful site to understand issues in RTE
Met Sh Ashok Agawral, Advocate practicing in the Supreme Court and the Delhi High Court, who appreciated the sincerity with which the Patrika has raised the issue of child education. He has taken up the cause of rights of the children and particularly for the children belonging to the weaker sections of society. Public Interest Litigation has been specifically used as a tool to highlight the socio-legal grievances of the poor and downtrodden. Hope to gear up Patrika campaigns with his association and cooperation.
Some organizations have build a coalition to raise different policy dimensions of RTE. The following is one such initiative,
http://righttoeducation.in/blogs/equality-without-quality-lets-take-look
http://righttoeducation.in/category/blog-tags/rights-children-under-rte
Some organizations have build a coalition to raise different policy dimensions of RTE. The following is one such initiative,
http://righttoeducation.in/blogs/equality-without-quality-lets-take-look
http://righttoeducation.in/category/blog-tags/rights-children-under-rte
Kota - MAG conencts citizens to join hands against corruption
Baran - MAG organise a meeting at teacher's day
Monday, 5 September 2011
Indore - MAG Representatives took Oath at Ganesh Chaturthi not to take bribe & give
बप्पा के सामने ली शपथ
पत्रिका कनेक्ट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने प्रण किया कि वे अपनी ज़िन्दगी में रिश्वत न लेंगे और न देंगे. वार्ड ने 11 के बाशिंदों ने शपथ ली जिसमे हरसिद्धि और सोनार की बगिया के लोग शामिल हुए .लोगों ने शपथ लेते हुए ये भी बताया कि वे भ्रष्टाचार से किस हद तक पीड़ित हैं और ये भी चाहते हैं कि उनकी वजह से कोई पीड़ित न हो. इसी के साथ सभी ने बप्पा की आरती की और उनके सामने ये संकल्प किया कि वे किसी भी अनैतिक काम से दूर रहेंगे.
Saturday, 3 September 2011
Principle Secretary seeks report on Private School on 25% seats for Poor, refer to the news carried by Patrika editions
आरटीई कानून की सख्ती हो पालना
-प्रमुख शासन सचिव ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
-शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
खबर का असर
एक्शन स्पॉट पेज पर 1 अगस्त को प्रकाशित खबर का असर
करौली.
निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार कानून की पालना नहीं होने पर अब शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सम्पतराम ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी कए है। कानून की पालना में विभाग की जा रही कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है क निजी स्कूलों में कानून को लेकर बरती जा रही खामियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 1 अगस्त के अंक में ‘स्कूलों ने अपनी योजना में एडजस्ट किया कानून शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को लेकर निजी स्कूल संचालकों की लापरवाही उजागर गया। प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के 33 जिलों में खबर कटिंग के साथ भेजे पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों, सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देने क आदेश जारी किए गए है। पत्र की प्रति उपायुक्त आरटीई को भी भेजी गई है। इधर, प्रमुख शासन सचिव के पत्र से यहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। निजी स्कूलों में कानून क पालना कराने के लिए जिला कलक्टर ने पांच सदस्ययी टीम का भी गठन ·किया है। इसमें सीईओ जिला परिषद, एडीएम, डीईओ, एडीपीसी आदि को शामिल किया है। उधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में निजी स्कूलों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। टीमों को एक पखवारे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है।
-प्रमुख शासन सचिव ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
-शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
खबर का असर
एक्शन स्पॉट पेज पर 1 अगस्त को प्रकाशित खबर का असर
करौली.
निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार कानून की पालना नहीं होने पर अब शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सम्पतराम ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी कए है। कानून की पालना में विभाग की जा रही कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है क निजी स्कूलों में कानून को लेकर बरती जा रही खामियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 1 अगस्त के अंक में ‘स्कूलों ने अपनी योजना में एडजस्ट किया कानून शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को लेकर निजी स्कूल संचालकों की लापरवाही उजागर गया। प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के 33 जिलों में खबर कटिंग के साथ भेजे पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों, सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देने क आदेश जारी किए गए है। पत्र की प्रति उपायुक्त आरटीई को भी भेजी गई है। इधर, प्रमुख शासन सचिव के पत्र से यहां शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। निजी स्कूलों में कानून क पालना कराने के लिए जिला कलक्टर ने पांच सदस्ययी टीम का भी गठन ·किया है। इसमें सीईओ जिला परिषद, एडीएम, डीईओ, एडीपीसी आदि को शामिल किया है। उधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में निजी स्कूलों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। टीमों को एक पखवारे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है।
Bikaner -Citizen Core Committe set up for Ward Development Initiatives
Friday, 2 September 2011
Jaipur - Total enrolled children in The RTE campaign by Media Action Group Team
Jabalpur - MAG representatives active at Eid .......................
Thursday, 1 September 2011
Bhopal - People came forward to fight corruption.......
Subscribe to:
Posts (Atom)