पत्रिका कनेक्ट.. आवाज दो, हालात बदलो
मीडिया एक्शन ग्रुप की बैठक में सदस्यों ने किया सेवा का संकल्प
सिटी रिपोर्टर, जबलपुर।
पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ग्रुप वार्र्डों में जनजागरुकता की अलख जगाएगा और जनभागीदारी से विकास के ऐसे कार्य करेगा जो मिसाल बनेंगे। मैग की पहली बैठक बुधवार को पत्रिका कार्यालय परिसर में हुई। समाजसेवा का जज्बा लिए बैठक में आए विभिन्न वार्डों के प्रबुद्घजनों ने संकल्प किया कि मैग के माध्यम से जन समस्याओं को उठाएंगे। उनके समाधान के लिए कार्य करेंगे। वार्ड स्तर पर रचनात्मक कार्यों को गति देंगे। सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और तय किया कि अपने-अपने वार्डों में 1 जुलाई से कार्य शुरू कर देंगे। ग्रुप की अगली बैठक 3 जुलाई, रविवार सुबह 11.30 बजे दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में को होगी। लोगों को जोडऩे की प्रतिबद्घता के मामले में दीनदयाल वार्ड के सदस्य मनीष विश्वकर्मा ने सर्वाधिक सक्रियता का परिचय दिया। इससे पूर्व पत्रिका के स्थानीय संपादक सिद्धार्थ भट्टï ने पत्रिका कनेक्ट में छिपी सामाजिक सरोकार की भावना से लोगों को अवगत कराया।
बैठक में समाजसेवी मुकुंददास माहेश्वरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बल्लभदास जैन, समाजसेवी शरत तिवारी, अरुण शुक्ला, रंगकर्मी अरुण पांडेय, विनय अंबर, सेवा निवृत्त टीआई सतीश मेहरा, साहित्यकार राजेश पाठक ‘प्रवीण’, मनोज भारद्घाज, समाजसेवी रजनी निगम, रूपा राव, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी केएल चौपड़ा, इंजीनियर संजय वर्मा, समाजसेवी राजेश जैन, मनीष सिंह, प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ, व्यवसायी राहुल गुप्ता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर एचबी पालन, कला एकेडमी के दिलीपचंद्र यादव, राजकुमार यादव, एमआर राजेश रजक, समाजसेवी चंगेज खान, व्यवसायी अरविंद शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा, समाजसेवी सैयद इनायत अली, सेवा निवृत्त सूबेदार जीएस रनधावा, समाजसेवी एके राय, स्नेहा चौहान, राघवेन्द्र शुक्ला, मनीष शर्मा, पत्रिका के यूनिट हेड विजय जैन आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन............
पत्रिका कनेक्ट के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ग्रुप वार्र्डों में जनजागरुकता की अलख जगाएगा और जनभागीदारी से विकास के ऐसे कार्य करेगा जो मिसाल बनेंगे। मैग की पहली बैठक बुधवार को पत्रिका कार्यालय परिसर में हुई। समाजसेवा का जज्बा लिए बैठक में आए विभिन्न वार्डों के प्रबुद्घजनों ने संकल्प किया कि मैग के माध्यम से जन समस्याओं को उठाएंगे। उनके समाधान के लिए कार्य करेंगे। वार्ड स्तर पर रचनात्मक कार्यों को गति देंगे। सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और तय किया कि अपने-अपने वार्डों में 1 जुलाई से कार्य शुरू कर देंगे। ग्रुप की अगली बैठक 3 जुलाई, रविवार सुबह 11.30 बजे दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में को होगी। लोगों को जोडऩे की प्रतिबद्घता के मामले में दीनदयाल वार्ड के सदस्य मनीष विश्वकर्मा ने सर्वाधिक सक्रियता का परिचय दिया। इससे पूर्व पत्रिका के स्थानीय संपादक सिद्धार्थ भट्टï ने पत्रिका कनेक्ट में छिपी सामाजिक सरोकार की भावना से लोगों को अवगत कराया।
बैठक में समाजसेवी मुकुंददास माहेश्वरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बल्लभदास जैन, समाजसेवी शरत तिवारी, अरुण शुक्ला, रंगकर्मी अरुण पांडेय, विनय अंबर, सेवा निवृत्त टीआई सतीश मेहरा, साहित्यकार राजेश पाठक ‘प्रवीण’, मनोज भारद्घाज, समाजसेवी रजनी निगम, रूपा राव, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी केएल चौपड़ा, इंजीनियर संजय वर्मा, समाजसेवी राजेश जैन, मनीष सिंह, प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ, व्यवसायी राहुल गुप्ता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर एचबी पालन, कला एकेडमी के दिलीपचंद्र यादव, राजकुमार यादव, एमआर राजेश रजक, समाजसेवी चंगेज खान, व्यवसायी अरविंद शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा, समाजसेवी सैयद इनायत अली, सेवा निवृत्त सूबेदार जीएस रनधावा, समाजसेवी एके राय, स्नेहा चौहान, राघवेन्द्र शुक्ला, मनीष शर्मा, पत्रिका के यूनिट हेड विजय जैन आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन............
जबलपुर, पत्रिका कार्यालय परिसर में आयोजित मैग की बैठक में शामिल विभिन्न वार्डों से आए प्रबुद्धजन।
मैग की बैठक में सुझाव देते सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड निवासी, समाजसेवी एके राय
मैग की बैठक में सुझाव देते हनुमानताल वार्ड निवासी, स्कूल संचालक मुकुंददास माहेश्वरी।
बैठक में विचार व्यक्त करतीं शक्तिनगर, सैनिक सोसायटी निवासी ज्योतिषाचार्य व समाजसेवी रजनी निगम।
बैठक में सुझाव देते हॉथीताल निवासी प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ।
मैग व पत्रिका कनेक्ट के बारे में जानकारी देते पत्रिका के स्थानीय संपादक सिद्धार्थ कोठारी, साथ में हैं यूनिट हैड विजय जैन।
बैठक में जनजागरूकता का संकल्प करतीं जय प्रकाश नारायण वार्ड निवासी रंगककर्मी स्नेहा चौहान।
समाजिक सरोकारों का माद्दा लिए, वार्डों में जागरूकता की अलख जगाने के लिए अहम सुझाव देते राइटटाउन निवासी, वरिष्ठ अधिवक्ता वल्लभदास जैन।
मैग में सहयोग का वादा करते कचनार सिटी निवासी चित्रकार विनय अंबर।
मैग से संबंधित जानकारी को उत्सुकता से सुनते हुए विभिन्न वार्डों से आए लोग।
No comments:
Post a Comment