Friday, 1 July 2011

Indore- Ward Volunteering Steer Ahead


वार्ड 33 में चौथा ऑफिस

इंदौर. शहर के आम आदमी की तकलीफों को वार्ड स्तर पर ही सुलझाने और जनमानस जागरूक करने का अभियान मंगलवार को वार्ड 33 में पहुंचा।

शहर में यह चौथा कार्यालय है। इसके प्रतिनिधि गोविंदसिंह गनगोरे, 760, बजरंग नगर रहेंगे।
इनका संपर्क नंबर 98272 73536 है। यहां पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल चावरे ने किया।
इसके संचालन में मीडिया एक्शन ग्रुप के प्रतिनिधियों की भूमिका सहयोगी के रूप में रहेगी। इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उद्घाटन अवसर पर राजेश मिमरोट, शंकर प्रजापत, कपिल ठाकुर, रूपेश सांवलिया, धर्मेंद्र जायसवाल, देवेंद्र वर्मा, कांतिप्रसाद कुन्हारे, विजय घुंघराले, जानी चंदेल, आशीष लाहोटी, राजीव हिरके, कुणाल जीवते, उज्ज्वला लांजेवाल, मनीष साहू, शांताबाई माते आदि उपस्थित थे।
पंखुरी मिश्रा ने संचालन किया। पत्रिका के जनसंपर्क अधिकारी गणेश चौधरी ने आभार माना।
इन मुद्दों के लिए करें संपर्क : पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, अपराध, सुरक्षा, आपदा आदि विषयों से जुड़ी समस्या की जानकारी पत्रिका कनेक्ट के ऑफिस पर दी जा सकती है।
ऑफिस पर एक ड्राप बॉक्स लगेगा। इसमें समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है।वार्ड 33 में चौथा ऑफिस

No comments:

Post a Comment