पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
---------------------------------------
वार्डों के विकास पर चर्चा
मैग प्रतिनिधियों की रिव्यू बैठक
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
---------------------------------------
वार्डों के विकास पर चर्चा
मैग प्रतिनिधियों की रिव्यू बैठक
पत्रिका कनेक्ट के तहत शहर के 19 वार्डों में अब तक गठित मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) के प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को हुई। इसमें शहर के विभिन्न वार्डों से आए प्रतिनिधियों ने अब तक अपने-अपने वार्डों में सम्पन्न कार्यों पर चर्चा की तथा भावी कार्यों की जानकारी दी। बैठक में मीडिया एक्शन ग्रुप के कोर्डिनेटर रणजीतसिंह सोलंकी व को-कोर्डिनेटर राजकुमार शर्मा ने मैग के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सभी प्रतिनिधियों ने वार्डों के विकास कार्यों के बारे में सुझाव रखे। इसके अलावा कई वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने वार्डों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वïन किया।
---------
रणजीतसिंह सोलंकी,
रणजीतसिंह सोलंकी,
कोर्डिनेटर-मीडिया एक्शन ग्रुप,
कोटा (मो. - 9829038188)
No comments:
Post a Comment