कोटा के हर वार्ड में बनेगी रक्तदान के इच्छुक लोगों की सूची
कोटा। पत्रिका कनेक्ट के प्रयास से शीघ्र ही कोटा के रोगियों को खून की कमी से परेशान नहीं होने पड़ेगा। मीडिया एक्शन ग्रुप व कैलिबर आईटी के संयुक्त प्रयास से अब हर वार्ड में रक्तदान के इच्छुक लोगों की सूची बनेगी जो ऑनलाइन रहेगी। कैलिबर आईटी के निदेशक भुवनेश गुप्ता ने आगे होकर इस काम का बीड़ा उठाया है और वे शीघ्र ही शहर के सभी साठ वार्डोँ में रक्तदान के इच्छुक लोगों के रक्त के समूह की सूची तैयार करेंगे। इससे ये जानने में भी आसानी रहेगी कि कोटा शहर में किस रक्त समूह के कितने रक्तदाता मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि कोटा में इन दिनों लगातार खून की कमी हो रही है, जिससे रोगियों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। कोटा में थैलिसीमिया के रोगी भी बहुतायत में हैं, जिन्हें थोड़े-थोड़े दिनों में खून की जरूरत होती है।
रणजीत सिंह सोलंकी (रिपोर्टर),
कोर्डिनेटर,
मीडिया एक्शन ग्रुप (पत्रिका कनेक्ट)
कोटा (राजस्थान)
मो. 98290 38188
No comments:
Post a Comment