Wednesday, 1 June 2011

Inodre - Patrika Connect inaugurated


इंदौर  में भी आज पत्रिका कनेक्ट अभियान का आगाज़ हुआ, शहर की नामी समाज सेविका पेरिन दाजी ने अभियान के उद्देश्य के बारे में लोगों से बातचीत की, वार्ड ११ से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत आज वार्ड की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही एक्शन की कार्यवाही भी शुरू हो गयी, मौके पर वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे.  


आम आदमी की पीड़ा और परेशानियों को वार्ड स्तर पर ही सुलझााने और जनता को जागरूक करने के अभियान के तहत बुधवार को वार्ड 11 में पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पार्षद विनिता धर्म और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। शहर के हर वार्ड में खुलने वाले पत्रिका कनेक्ट कार्यालय में नागरिक अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या के संबंध में सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके संचालन में मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) के प्रतिनिधियों की भूमिका रहेगी। -
 दाजी ने कहा, वास्तव में यह प्रशंसनीय काम है। पत्रिका अखबार को देख ताकत मिलती है। पार्षद विनिता धर्म ने कहा पत्रिका ने नाम को सार्थक करते हुए वार्डों के विकास में नई शुरुआत की है। वार्ड में कार्यालय होगा तो पार्षद रहे या न रहे, शिकायत कार्यालय में दर्ज मिल जाया करेगी। धर्म ने कहा इस सकारात्मक अभियान के लिए वे पत्रिका की ऋणी रहेंगी।  -
अतिथियों का स्वागत वार्ड 11 के कार्यालय प्रतिनिधि जितेंद्र नावरे के नेतृत्व में संतोष मिश्रा, योगेश शर्मा, कैलाश यादव, रामचंद्र बंदीवाल, मुकेश �हसकर, धर्मेंद गगरे, धवन मोरे, दिलीप खींची, गजीबाई, मीराबाई, नूतन दायमा, सरिता गगरे, निर्मला चौहान आदि ने किया। बाद में धर्म ने नागरिकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर कुछ प्रमुख समस्याओं को चिहिृत किया। संचालन मीडिया एक्शन ग्रुप की पंखुरी मिश्रा ने किया। आभार पत्रिका के जनसंपर्क अधिकारी गणेश चौधरी ने माना।  -
----------------------
वार्ड 11
स्थान : 53/१, मोती तबेला, हरसिद्घि मंदिर के पास -
प्रतिनिधि : जितेंद्र नावरे, संपर्क -  94259 38245-
----------------
पत्रिका कनेक्ट -
लोगों को जोड़कर समस्याओं के हल निकालने का तंत्र। -
-
उद्देश्य -
- स्थानीय विकास के मुद्दों की जागरूकता और समस्या निराकरण में वार्ड की आत्मनिर्भरता -
- व्यवहार, सोच और कार्यपद्घति में लोकतांत्रिक शैली अपनाना -
- बदलाव, पहल और सामुदायिक भागीदारी के लिए नवाचार करना। -
- मैदानी दखल के जरिए मसलों का उठाना, सुलझााना और व्यवस्था कायम करना। -
- मुद्दों और आमजन के हितों के लिए जन आंदोलनों की अगुवाई करना। -
-
ऐसे होगा काम -
- पत्रिका कनेक्ट के ऑफिस पर एक ड्राप बॉक्स लगेगा। इसमें समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है। -
- ऑफिस में एक रजिस्टर भी रहेगा। इसमें लोगों के मुद्दों को सूचीबद्घ किया जाएगा। -
- जो भी मुद्दे आएंगे, उन्हें सुलझााने के प्रयास किए जाएंगे। -
- हल नहीं होने पर क्षेत्र के लोग मिलकर अगली रणनीति तैयार करेंगे। -
-
इन विषयों पर होगी बात -
पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, अपराध, सुरक्षा, आपदा आदि विषयों से जुड़ी समस्या की जानकारी पत्रिका कनेक्ट के ऑफिस पर दे सकते हैं। -
-


http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

email: in.mediaactiongroup@gmail.com

No comments:

Post a Comment