Thursday, 9 June 2011

Kota- Docs treatment to Patrika Connect

9 जून  कोटा - पत्रिका कनेक्ट के लिए चिकित्सक देंगे सेवाए
पत्रिका कनेक्ट के तहत कोटा शहर के विभिन्न वार्डों में शुरू हुए मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) के बैनर तले भविष्य में आयोज्य मेडिकल परामर्श शिविरों में सहयोग के लिए कई चिकित्सक आगे आए हैं। अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमा चुके ये चिकित्सक इन शिविरों में सेवा के लिए पत्रिका कनेक्ट की आवाज पर हरदम तैयार रहेंगे। हमारे मेडिकल रिपोर्टर श्री राजेश त्रिपाठी ने इन चिकित्सकों से व्यक्तिगत रूप से बात कर पत्रिका कनेक्ट के उद्देश्य की जानकारी दी।
पत्रिका कनेक्ट योजना के तहत कोटा में चल रहे मीडिया  एक्शन ग्रुप (मैग) के सदस्यों के सहयोग से
विभिन्न वार्डों के निवासियों के लिए समय-समय पर मेगा चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकीय परामर्श पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। साथ ही उन्हें किस तरह जरूरी उचित चिकित्सा आसानी से सुलभ हो सकती है, बताया जा सकेगा। इस संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल तैयार किया गया है, जो पत्रिका की आवाज पर तत्काल तैयार रहेंगे।
एक सूची इस प्रकार है :
http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

email: in.mediaactiongroup@gmail.com

3 comments:

  1. nice effort...what can be better than this..

    ReplyDelete
  2. great effort by patrika to provide medical facilities. Hope you will continue doing it in future.

    ReplyDelete
  3. Patrika has helped common man in various ways now and has again done a great job by providing free medical facilities to the needy

    ReplyDelete